POCO C75: पोको कंपनी के नए स्मार्टफोन POCO C75 के ग्लोबल डेब्यू का इंतजार सभी कर रहे हैं। सितंबर के महीने में इस स्मार्टफोन को गीक बेंच डेटाबेस में देखा गया था। अब इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी है।
अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके कलर, स्टोरेज और रैम के बारे में जानकारी हम नीचे प्रदान कर रहे हैं।

POCO C75 Leaked Details
अब तक स्मार्टफोन की जो जानकारी लीक हुई है उसके अनुसार यह है आपको 2 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च होता हुआ मिल सकता है। जिसमें प्राइमरी वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और टॉप मॉडल 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ। इसके अलावा यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और गोल्डन रंगों में खरीदने के लिए मिल सकता है।
POCO C75 Display
इसके संभावित फीचर्स की बात करें तो आपको 6.74 इंच की एचडी प्लस डिस्पले इसमें मिल सकती है। जो 90Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन आपको मिल जाता है।
POCO C75 Chipset
अच्छी प्रोसेसिंग के लिए इसमें आपको मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर मिल जाता है, साथ ही ग्राफिक परफॉर्मेंस के लिए माली-G52 MC2 GPU दिया गया है है। इस प्रोसेसर को अच्छी स्पीड के लिए 8GB रैम से कनेक्ट किया गया है।
POCO C75 Camera
इस स्मार्टफोन में आपको बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है। उसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP और इसके साथ में 2 MP का आर्टिफिशियल कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 MP का कैमरा दिया गया है।
POCO C75 Battery
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल जाती है जो 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप पूरा दिन आराम से इस स्मार्टफोन का उपयोग कर पाएंगे।
POCO C75 Other Features
अन्य फीचर्स की बात करें तो यह है स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हालांकि अभी तक स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने नहीं आई है। ऑफिशियल डिटेल कंपनी के कंफर्मेशन के बाद ही सामने आएगी।
POCO C75 – Overview
Specification | Details |
Variants | 6GB RAM + 128GB Storage, 8GB RAM + 256GB Storage |
Colors | Black, Blue, Green, Golden |
Display | 6.74-inch HD+ display, 90Hz refresh rate, Gorilla Glass 3 |
Processor | MediaTek Helio G85, Mali-G52 MC2 GPU |
Camera | Triple rear (50MP + 2MP AI sensor), 8MP front camera |
Battery | 5000mAh, 18W fast charging |
Operating System | Android 14 |