Apple iPhone News: अगर आप नए साल के मौके पर आईफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। कुछ देश ऐसे हैं जहां पर 28 दिसंबर 2024 के बाद में आईफोन के कुछ विशेष वेरिएंट मिलना बंद हो जाएंगे। यूरोपियन यूनियन में 28 दिसंबर 2024 के बाद में लाइटनिंग कनेक्टर वाले सभी आईफोन बंद हो जाएंगे, जिसमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन SE 3rd जनरेशन की बिक्री को पूरे तरीके से बंद किया जा रहा है। यहां पर सिर्फ यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाले फोन ही बेचे जाएंगे।
यह निर्णय यूरोपियन यूनियन के नियमों के अंतर्गत लिया गया है। ऐसे में एप्पल अपने इन विशेष वेरिएंट को यूरोपियन यूनियन में नहीं भेज पाएगी क्योंकि यह सभी फोन एप्पल के लाइटनिंग कनेक्टर के साथ में आते हैं।
क्या है यूरोपियन यूनियन का नियम
यूरोपीय यूनियन ने साल 2022 में ही फैसला कर लिया था कि 27 देश ऐसे हैं जहां पर बिकने वाले सभी फोन और कुछ आवश्यक गैजेट्स में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होना अनिवार्य है ताकि कचरे को घटाया जा सके। इलेक्ट्रॉनिक कचरे को घटाने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया था। तब एप्पल ने इस फैसले को चुनौती भी दी थी। 2023 में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आईफोन 15 भी लॉन्च हुआ था। अब एप्पल लगभग अपने सभी डिवाइस में टाइप सी पोर्ट देने लग गई है।
स्विट्जरलैंड में भी हो जाएगी बिक्री बंद
माना जा रहा है कि स्विट्जरलैंड में यह बिक्री 20 दिसंबर के बाद से ही बंद हो सकती है। हालांकि स्विट्जरलैंड यूरोप का हिस्सा नहीं है, लेकिन फिर भी वहां पर कानून यूरोपीय यूनियन के समान ही रखे जाते हैं। स्विट्जरलैंड के अलावा नॉर्दर्न आयरलैंड में भी इस प्रकार के मॉडल को बेचना बंद कर दिया जाएगा, जिसमें टाइप सी पोर्ट नहीं मिल रही है।
भारत में क्या होगा आईफोन की बिक्री का
हालांकि इस प्रकार के फैसले का भारत में कोई असर देखने को नहीं मिलेगा। यहां पर आईफोन 14 और इसके सभी वेरिएंट की बिक्री लगातार चलती रहेगी। अगर आपको आईफोन 14 का कोई भी वेरिएंट खरीदना है तो आप इसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्टोर से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। भारत सरकार जल्द ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट को लेकर एक नया नियम लेकर आने वाली है, जो साल 2025 में जून के महीने में देखने को मिल सकता है। भारत सरकार ने साल 2024 में ही सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में यूएसबी टाइप सी पोर्ट को अनिवार्य कर दिया था और साल 2026 में यह नियम लैपटॉप के लिए भी लागू हो जाएगा।