ASUS ROG Phone 9 की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन होगी स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री

Hitesh Purohit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ASUS ROG Phone 9: आसुस कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन ROG Phone 9 का ऐलान हो चुका है। नवंबर के महीने में यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की बहुत सारी जानकारी और डिजाइन को रिवील कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही आपको बहुत सारे पावरफुल फीचर्स इसमें मिलेंगे।

अगर आप ASUS ROG Phone 9 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको पूरी डिटेल प्रदान कर रहे हैं।

ROG Phone 9 1

ASUS ROG Phone 9 – Overview

CategoryDetails
Launch Date & Time19th November, 4:30 PM (Global Market Launch)
ProcessorSnapdragon 8 Elite (44% faster than the previous generation)
RAM & Storage OptionsUp to 24GB RAM, Up to 1TB Internal Storage
Operating SystemAndroid 15 with Advanced Cooling Technology
DisplayOLED Display with Punch-Hole Cut-Out for Selfie Camera
DesignPentagon-shaped Camera Unit, Rounded Corners, Side Power & Volume Buttons
Camera SetupNot specified yet
Battery & ChargingExpected 65W Fast Charging Support (Battery capacity not revealed)
AI FeaturesIntegrated Latest Artificial Intelligence Technology
ColorsExpected in Two Color Variants
Additional FeaturesAdvanced cooling system for optimal performance

ASUS ROG Phone 9 Launch Date and Time

आसुस के स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो रोग फोन 9, 19 नवंबर को शाम 4:30 पर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। कंपनी ने इसके बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी शेयर कर दी है और इसकी लांचिंग इवेंट का अकाउंट डाउन भी शुरू कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ASUS ROG Phone 9 Design and Features

कंपनी द्वारा जानकारी दी गई है कि आसुस रोग फोन 9 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने वाला है। यह दुनिया का अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है, साथ ही इसमें लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे आपको स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी।

इसके डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल पर आपको पेंटागन शेप में कैमरा यूनिट देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के कॉर्नर को राउंडेड बनाया गया है, साथ ही साइड में आपको पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिल जाते हैं। फ्रंट में आपको एक पंच होल कट आउट डिस्प्ले मिलेगी, साथ ही सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो अलग-अलग रंगों में लॉन्च हो सकता है।

ASUS ROG Phone 9 Other Specifications

अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको ओल्ड डिस्प्ले मिलेगी, कंपनी द्वारा दिए जा रहे स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर पिछले प्रोसेसर की तुलना में 44% तक ज्यादा तेज काम करता है। इसमें आपको 24gb तक रैम और 1tb तक स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। अभी तक इसकी बैटरी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है लेकिन इसमें 65 वाट का सपोर्ट आपको दिया जा सकता है। एंड्रॉयड 15 पर काम करने के साथ ही इसमें एडवांस कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *