Fake Sim Card Aadhaar issue: भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, और बीएसएनएल 4 ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जिनके सिम कार्ड उपयोग किए जाते हैं। हाल ही में भारत सरकार को एक बड़ा फैसला लेकर लगभग 1.7 करोड़ सिम कार्ड को बंद करना पड़ा है, क्योंकि यह सभी सिम कार्ड फर्जी आधार कार्ड या किसी अन्य दस्तावेज की मदद से लिए गए थे।
भारत सरकार द्वारा ऐसे सभी सिम कार्ड को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है जो आधार कार्ड से ना लेकर किसी और दस्तावेज से दिए गए हैं या फिर किसी फर्जी आधार कार्ड की मदद से एक्टिव करवाए गए हैं। ऐसे में आपको भी यह जानकारी होना आवश्यक है कि आपका सिम कार्ड किस प्रकार से लिया गया है। आईए जानते हैं इसके बारे में।
फर्जी सिम कार्ड को लेकर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

बहुत सारे लोग विभिन्न प्रकार के फ्रॉड करने के लिए जाली दस्तावेज जमा करके सिम कार्ड खरीद लेते हैं। ऐसे 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को AI टूल्स की मदद से बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत की जो चार टेलीकॉम सर्विसेज है इन्होंने मिलकर 45 लाख से भी ज्यादा नकली इंटरनेशनल कॉल को भारतीय नंबर पर आने से रोका है।
11 लाख बैंक अकाउंट भी फ्रिज
सरकार ने साइबर क्राइम पर लगाम कसने के लिए यह कदम उठाया है। सरकार ने सिम कार्ड बंद करने के साथ ही ऐसे बैंक अकाउंट और पेमेंट वॉलेट को भी ब्लॉक कर दिया है जो किसी फर्जी डॉक्यूमेंट की मदद से संचालित किया जा रहे हैं। ऐसे 11 लाख से भी अधिक अकाउंट को फ्रिज किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने भारत में काम करने वाले 71000 से भी अधिक सिम कार्ड एजेंट को बैन कर दिया है, क्योंकि इनके द्वारा ही यह फर्जी कनेक्शन जारी किए गए थे।
आपका आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है ऐसे करें पता
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करके tafcop.sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना है।
- यहां पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से वेरीफाई करना है।
- इसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक किए गए हैं।
- अगर आप इनमें से कोई नंबर का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे यहां से बंद करने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।