ASUS ROG Phone 9 Pro: आसुस कंपनी द्वारा एक नई सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है, जिसका नाम ASUS ROG Phone 9 रहने वाला है। कंपनी शुरुआती चरण में ASUS ROG Phone 9 और ASUS ROG Phone 9 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोन में बहुत ही पावरफुल स्नैपड्रेगन लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेंगे। हाल ही में कंपनी द्वारा इस सीरीज के प्रो मॉडल के फीचर्स डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर कर दी गई है।
आईए जानते हैं ASUS ROG Phone 9 Pro कब लॉन्च होगा और उसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में हमें क्या खास मिलेगा।
ASUS ROG Phone 9 Pro – Overview
Feature | Details |
Design | – Punch-hole display with front camera in the corner – Triple rear camera setup with LED flash – ROG branding on the side – AeroActive Cooler X accessory included to keep the phone cool during gaming/charging – Protective back cover provided with strong corners for fall protection |
Launch Date | November 19, 2024 |
Display | 6.78-inch HD+ display, 120Hz refresh rate Gorilla Glass Victus 2 for protection |
Processor | Snapdragon 8 Elite chipset |
RAM | 24GB RAM option |
Battery | 5800mAh with 65W fast charging support |
Rear Camera | 50 MP primary camera |
Front Camera | 32 MP front camera |
Additional Features | AeroActive Cooler X accessory, ROG branding, Protective back cover |
ASUS ROG Phone 9 Pro Design
आसुस रोग फोन 9 और प्रो दोनों ही मॉडल का डिजाइन लगभग सेम रहने वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको फ्रंट साइड में पंच होल डिस्पले मिल जाएगी और बाय कोने में एक छोटा फ्रंट कैमरा आपको मिल जाता है। बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप इसमें मिल जाएगा और स्मार्टफोन के किनारे पर आपको ROG की ब्रांडिंग दी गई है।
ASUS ROG Phone 9 Pro मॉडल में बैक साइड में AeroActive Cooler X एसेसरीज भी दिया गया है जो फोन के पीछे की तरफ लग जाता है और चार्जिंग के दौरान और गेमिंग करने के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है। स्मार्टफोन के साथ आपको एक प्रोटेक्टर बैक कवर मिल जाता है जो कोनो से बहुत ज्यादा स्ट्रांग है और फोन के गिरने पर उसको सीकर करता है।
ASUS ROG Phone 9 Pro Launch Dates
यह स्मार्टफोन 19 नवंबर 2024 को लांच होने वाले हैं। लांच होने के बाद आप आसानी से इस इ-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद पाएंगे अभी तक इसके प्राइस डिटेल सामने नहीं आए हैं।
ASUS ROG Phone 9 Pro Specifications
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.78 इंच की एचडी प्लस डिस्पले इसमें मिलेगी जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 24gb रैम का ऑप्शन आपको मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5800mAh की बैटरी और 65 Watt के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।