Xiaomi 15 Ultra: शाओमी कंपनी द्वारा जल्द ही Xiaomi 15 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरीज में कंपनी द्वारा तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनके नाम Xiaomi 15, Xiaomi 15 प्रो और Xiaomi 15 Ultra रहने वाले हैं। शुरुआती चरण में कंपनी कंपनी द्वारा शाओमी 15 और शाओमी 15 प्रो स्माटफोन को लांच किया जाएगा। इसके बाद शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा।
Xiaomi 15 Ultra के लांचिंग से पहले ही इसके बहुत सारी डिटेल्स स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं, जिसकी डिटेल अब इंटरनेट पर देख सकते हैं। हम आपको इसी डिटेल के बारे में बताने वाले हैं।
Xiaomi 15 Ultra – Overview
Feature | Details |
Design | Circular quad-camera setup on the back with leather finish. Features a large LED flash and Leica branding. Volume and power buttons are on the side. Front panel has a punch-hole notch for the selfie camera. Available in Black and White colors. |
Launch Date | Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro: October 29, 2024 Xiaomi 15 Ultra: Expected in late November 2024 (Exact date not confirmed). |
Display | 6.7-inch display with 120Hz refresh rate |
Processor | Snapdragon 8 Elite chipset |
Rear Camera | 200MP main camera in a quad-camera setup |
Front Camera | 32MP selfie camera |
Battery | 6000mAh battery with 90W fast charging support |
Operating System | Android 15 |
Special Features | Leica-branded camera system, punch-hole design, leather-finished back |
Xiaomi 15 Ultra Design
इंटरनेट पर लीक हुई शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन की डिटेल्स के अनुसार बेक पैनल पर आपको बड़ी साइज का सर्कुलर कैमरा यूनिट देखने को मिलता है। यहां पर चार छोटे-छोटे कट्स देखने को मिल रहे हैं, साथ ही एक एलइडी भी दिखाई दे रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप इसमें मिल सकता है।
कैमरा यूनिट में एलईडी फ्लैशलाइट की ठीक नीचे की तरफ Leica ब्रांडिंग देखने को मिलती है। बैक पैनल पर लेदर फिनिशिंग दी गई है। साइड में वॉल्यूम बटन के ठीक नीचे पावर बटन नजर आ रहा है। फ्रंट साइड के डिजाइन की बात करें तो पंच होल नोच डिजाइन वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, साथ ही एक सेल्फी कैमरा का कट आउट भी देखने को मिल रहा है। यह स्मार्टफोन व्हाइट और ब्लैक दो रंगों के ऑप्शन में मिल सकता है।
Xiaomi 15 Ultra Launch Date
शाओमी 15 और शाओमी 15 प्रो स्माटफोन 29 अक्टूबर को लांच होने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस वेरिएंट के फाइनल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।
Xiaomi 15 Ultra Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। कैमरा यूनिट की बात करें तो 200 MP का बैक कैमरा मिल सकता है, साथ ही 32 MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ और 90 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है जो एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा।