Best Job Oriented AI Courses: अगर आप समय के साथ खुद को नहीं बदलेंगे तो अच्छी जॉब मिलना मुश्किल हो जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर आप खुद AI नहीं सीखेंगे तो आपको एक अच्छी जॉब नहीं मिल पाएगी। यहां पर हम आपको फ्री में होने वाले तीन ऐसे कोर्स की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में बहुत अच्छा पैकेज मिल जाएगा।
सबसे अच्छी बात है कि तीनों कोर्स बिल्कुल फ्री हैं और बहुत ही कम समय में पूरे हो जाते हैं। आप अपने घर बैठे ही आसानी से इन सभी कोर्स में एडमिशन लेकर इन्हें पूरा कर सकते हैं। आइए, उनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
Best Job Oriented AI Courses

अगर आप एक 12वीं पास अथवा ग्रेजुएशन कर चुके युवा हैं लेकिन रोजगार के लिए परेशान हो रहे हैं तो यह फ्री कोर्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं। तीनों ही कोर्स इंटरनेशनल वैलिड हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियों में जब आप जॉब के लिए आवेदन करेंगे तो यह कोर्स आपके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। इन सभी कोर्स को पूरा करने के बाद आप अच्छा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
IBM AI Prompt Engineering
आईबीएम कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा यह प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स आपको AI के बारे में बहुत कुछ सिखाएगा। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप AI टूल्स जैसे ChatGPT का बहुत अच्छे से उपयोग कर पाएंगे। यह कोर्स सीखने के लिए आपको पहले से किसी एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। इस कोर्स में अभी तक 20,000 से भी ज्यादा स्टूडेंट खुद को एनरोल कर चुके हैं।
- Course Fees: Free
- Course Duration: 3 Weeks (3 Hours Per Week)
- Benefits: Prompt Engineering Techniques and Approaches
- Language: English
- After Completion: Certificate by IBM
Prompt Engineering Fundamentals by Simplilearn
दूसरे कोर्स की बात करें तो यह सिंपल लर्न के प्रोग्राम द्वारा चलाया जाता है। यह बिगिनर लेवल का कोर्स है जिसमें 10,000 से भी ज्यादा स्टूडेंट अब तक एनरोल हो चुके हैं। यह एकदम फ्री कोर्स है जिसकी ड्यूरेशन 1 घंटा है। 1 घंटे में ही आपको यहां पर बहुत कुछ सीखने को मिल जाएगा।
- Course Fees: Free
- Course Duration: 1 Hour
- Course Validity: 90 Days Free Access
- Benefits: Prompt Engineering, Problem Solving Techniques, Refining Prompts etc.
- Language: English
- After Completion: Certificate by Simplilearn
ChatGPT Prompt Engineering for Developers by OpenAI
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चर्चा में आया है OpenAI के ChatGPT की वजह से। ऐसे में आप इनके द्वारा शुरू किया गया प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। कोर्स की ड्यूरेशन बहुत छोटी है और इसे पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है। यहां पर आप प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग सीख सकते हैं।
- Course Fees: Free
- Course Duration: 90 Minutes
- Instructor: Isa Fulford, Andrew Ng
- Benefits: Prompt Engineering for App Development, Custom Chatbot etc.
- Language: English
- After Completion: Certificate by OpenAI
फ्री कोर्स करके प्राप्त करें हाई सैलरी पैकेज
जो फ्री कोर्स हमने आपको बताए हैं, उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हें बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं। ज्यादातर कोर्स की ड्यूरेशन इतनी है कि आप इन्हें एक दिन में या एक वीक में पूरा कर सकते हैं। जैसे ही आप कोर्स पूरा करते हैं, आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है।
यह कोर्स पूरा करने के बाद आप अपनी खुद की नॉलेज और ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छा पैकेज हासिल कर सकते हैं। अगर आप फ्रेशर हैं, तो आपको 8 लाख रुपए सालाना का पैकेज भी आराम से मिल सकता है। वहीं, एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट्स को 15 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक का पैकेज भी मिल सकता है।