Forsage Is Real Or Fake 2025: इंटरनेट पर अथवा दोस्तों से कई बार आपने Forsage.io बिजनेस के बारे में जरूर सुना होगा। यह क्रिप्टोकरंसी पर आधारित एक डिसेंट्रलाइज्ड बिजनेस प्लेटफार्म है। जहां पर जुड़कर लोगों द्वारा करोड़ों रुपए कमाने का दावा किया जा रहा है। बहुत सारे भारतीय लोग भी इस बिजनेस में जुड़े हुए हैं और एक दूसरे को रेफर करते रहते हैं।
इस बिजनेस को ज्वाइन करने के लिए एक फीस आपको देनी होती है। फोर्सज एप्लीकेशन क्या है? फोर्सज प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमा सकते हैं? फोर्सज प्लेटफार्म रियल है या फेक ऐसी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
Forsage Is Real Or Fake 2025 – Overview
Topic | Details |
Platform Name | Forsage.io |
Business Model | Decentralized blockchain-based platform using smart contracts for transactions |
Founded | 2020 |
Investment Requirement | Requires investment in cryptocurrencies like BUSD, Ethereum, or Tron |
Income Programs | Four main programs: x3, x4, xXx, xGold |
Earning Method | Multi-level marketing (MLM) structure, primarily referral-based for level upgrades and rewards |
Withdrawal Method | Earnings can be withdrawn to a crypto wallet and converted to a bank account |
Authenticity | Labeled as fraudulent by many reviews and regulatory bodies like the SEC |
Conclusion | Considered a pyramid scheme, with high risks of financial loss if no referrals are made |
Forsage Business क्या है
फोर्सज एक डिसेंट्रलाइज्ड ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित प्लेटफार्म है। जहां पर कोई भी व्यक्ति एक बार जुड़ जाता है तो उन्हें इस अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने का चांस मिल जाता है। 2020 में शुरू हुए इस प्लेटफार्म में स्मार्ट कांट्रैक्ट टेक्नोलॉजी होती है आप जो भी लेनदेन करते हैं उसको पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाता है।
Forsage में पैसे कैसे कमाते है?
फोर्सज प्लेटफार्म में इन्वेस्टमेंट करने के लिए BUSD, एथेरियम और ट्रोन नामक क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप कई प्रकार के तरीके से इसमें पैसे कमा सकते हैं। आप जब भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एक स्मार्ट कांट्रैक्ट मिलता है।
यहां पर चार अलग-अलग प्रकार के प्रोग्राम आपको मिलते हैं जिन्हें आप अलग-अलग प्रकार से पैसा इन्वेस्ट करके ज्वाइन कर सकते हैं। इन लेवल को x3, x4, xXx, xGold के नाम से जाना जाता है। यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग जैसे काम करता है जिसमें चैन सिस्टम होता है। जब आप लोगों को इसमें आपकी रिफेरल लिंक से ज्वाइन करवाते रहते हैं तो आपके लेवल पूरे होते हैं जिसका रिवॉर्ड आपको मिलता है।
Forsage Withdrawal
इस प्रोग्राम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप जो भी पैसा कमाते हैं। वह आप अपनी क्रिप्टोकरंसी वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके बाद आप आसानी से उसे अपने बैंक अकाउंट में भी विड्रोल कर सकते हैं।
Forsage Is Real Or Fake 2025
अगर आप जानना चाहते हैं कि फोर्सज वास्तविक है या नहीं तो हम आपको बता दें कि यह एक फ्रॉड स्कीम है जो लोगों के साथ ठगी करने का काम करती है। उस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने भी इसके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसके डेवलपर अभी तक लोगों के सामने नहीं आए हैं यह एक पिरामिड स्कीम पर आधारित है जिसमें लोगों का पैसा घुमाया जाता है। इसमें आप तभी पैसा कमा सकते हैं जब आप लोगों को लाकर इसमें ज्वाइन करवाते हैं। ऐसे में सभी प्रकार के रिव्यु के आधार पर हम फोर्सज को फेक और धोखाधड़ी वाला प्लेटफार्म करार देते हैं।
Forsage Registration and Login
जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी दी है की यह बिजनेस जेन्युइन नहीं है, एक फ्रॉड है तो इसमें रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आपको नहीं बताया जा रहा है। हम आपको भी यही सलाह देंगे की आप इस बिजनेस से दूर रहे है।