GlowRoad App क्या है? कैसे कमाए घर बैठे रोजाना 1000 रूपये, जाने स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GlowRoad App: ग्लोरोड ऐप एक सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर आप रीसेलिंग का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास किसी प्रोडक्ट का स्टॉक नहीं है तो भी आप इस ऐप के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और ग्राहक को वह प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध करवा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम ग्लोरोड ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। जिससे हमें पता चलेगा कि यह ऐप क्या है और यह कैसे काम करता है और कैसे इसकी मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं।

GlowRoad App – Overview

FeatureDetails
App NameGlowRoad App
PurposeSocial e-commerce platform for reselling products and earning money
OwnerPart of Amazon
Main Earning MethodsReselling: Add a profit margin and sell products via social media- Product Selling: List and sell your own products
Popular Platforms for ResaleFacebook, Instagram, WhatsApp
Play Store DownloadsOver 50 million downloads
Play Store Rating4.0 stars from over 6 lakh users
Claimed AdvantageLowest prices on products
How Reselling Works– Choose a product- Add a profit margin- Share product link with customers- Earn the margin on each sale
Withdrawal OptionsTransfer earnings to bank account via UPI or bank details
Download & Register– Download from Play Store- Register with mobile number- Complete profile details
Download LinkProvided in the article

GlowRoad App क्या है?

ग्लोरोड ऐप एक ऐसा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जो अमेजॉन का ही एक पार्ट माना जाता है। यहां पर आप जब अपना कोई भी प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप उसमें अपना मार्जिन जोड़कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से बेच सकते हैं। आपके लिंक पर क्लिक करके जब भी कोई आर्डर प्लेस करेगा तो आप अपना कमीशन प्राप्त कर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ ALSO  Elon Musk की कंपनी ने निकाली Work From Home Job वैकेंसी, हर घंटे मिलेगी 5000 रूपये की सैलरी

ग्लोरोड ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स पूरे हो चुके हैं। यहां पर आपको 4.0 स्टार की रेटिंग मिल जाएगी जो करीब 6 लाख लोगों ने दी है। इस प्लेटफार्म द्वारा सबसे कम प्राइस पर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाने का दावा किया जाता है।

GlowRoad App

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए

इस ऐप के माध्यम से मुख्य रूप से दो तरीके से पैसे कमाए जाते हैं जिनकी जानकारी आपको दी जा रही है।

Reselling 

इस ऐप की मदद से आप प्रोडक्ट को रीसेल करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको वह सभी प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जो अमेजॉन पर है। ऐसे में आप उन प्रोडक्ट को अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर किसी भी कस्टमर को शेयर कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए की ग्लो रोड ऐप पर कोई यूनिफॉर्म आपको ₹500 की मिल रही है। आप उसमें अपना ₹200 का मार्जिन जोड़ेंगे तो वह ₹700 के प्राइस की हो जाएगी। इसके बाद एक लिंक जनरेट हो जाता है जो आप किसी भी कस्टमर को शेयर कर सकते हैं। आपके कस्टमर को ₹700 का प्राइस ही दिखाई देगा। जब वह आर्डर करेगा तो ग्लोरोड ऐप अपने ₹500 रखने के बाद आपके ₹200 का मार्जिन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देगा।

Product Selling 

यहां पर आप अगर खुद का प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत अच्छा है। आप यहां पर अपने प्रोडक्ट को सेल करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है।

READ ALSO  Google Opinion Rewards App Se Paise Kaise Kamaye: 5 मिनट रोजाना काम करके इस मोबाइल ऐप से कमाए $1 - $5 रोजाना, जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Foap App: मोबाइल से फोटो क्लिक करके रोजाना कमाए डॉलर में पैसा, 1 फोटो के मिलेंगे $10

GlowRoad App से पैसे कैसे निकाले

ग्लोरोड ऐप की मदद से आप जितने भी पैसे कमाते हैं वह बहुत आसानी से अपनी यूपीआई के माध्यम से बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने बैंक डिटेल का उपयोग करके भी अपने अकाउंट में पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं।

GlowRoad App Download and Registration

  • इस आर्टिकल के अंत में हम आपको ग्लोरोड ऐप का लिंक दे रहे हैं आपको उस पर क्लिक करना है।
AD 4nXc1qwZc 9oonGzd8798Rn87GFXD4xS1Wlbj 7H9eRCF22pVh7BFFGpEAAZ7Yb1ZcQgVqyUdZ9j5pSJoq5hvttHdm7WojUu1XyJZsZZ5epiWStnET 5mdRxzXVdEpiJwbpG
  • प्ले स्टोर से आपको ग्लोरोड ऐप को डाउनलोड कर लेना है और ओपन करना है।
  • आपके यहां पर जब पहली बार ओपन करेंगे तो अकाउंट क्रिएट करने के लिए मोबाइल नंबर का उपयोग करना है।
  • अकाउंट ओपन होने के बाद आप प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपने सभी प्रकार की डिटेल को सही से अपडेट कर देंगे।
  • इसके बाद आप इस प्लेटफार्म का आसानी से उपयोग कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Use Below Link to Download the App

GlowRoad App

मैं मुकेश अटल हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 8 प्लस वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ काम कर रहा हूं इस दौरान मैंने हिंदी कंटेंट राइटिंग में अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जिनमें फाइनेंस सरकारी योजना नौकरी बिजनेस आइडिया टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल न्यूज आदि प्रमुख हैमेरी खासियत है कि मैं कठिन से कठिन सब्जेक्ट पर भी बहुत ही सरल और रोचक भाषा में आर्टिकल लिखता हूं जिसमें आपको सूचना तो मिलती ही है साथ ही पढ़ने वाले व्यक्तियों को भी शिक्षा मिलती हैकिसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले उसके ऊपर क्वालिटी रिसर्च करना और एक प्रभावशाली आर्टिकल तैयार करना मेरी पहली पसंद है कंटेंट राइटिंग मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं है बल्कि एक आर्ट है

Leave a Comment