Gadgets Under 500 in 2024 for Men’s: क्या आप भी ढूंढ़ रहे है कम दाम में Lifestyle आसान बनाने वाले गैजेट्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सस्ते गैजेट्स ढूंढ़ रहे हैं क्या Gadgets Under 500 for men’s?

आज के तकनीकी युग में AI जो न कराए वो कम है। यहां तक की अब तो AI इंसानों का रिप्लेसमेंट बनता जा रहा है फिर चाहे कोई किताब लिखना हो या फिर किसी संगीत के बोल। AI ने हमारी लाईफ को जितना आसान बना दिया है उतना ही ख़तरनाक भी। आज के समय में लोग काफी हद तक मशीनों पर निर्भर है जिससे उनमें बीमारियों के साथ-साथ आलस भी बढ़ता जा रहा है।

लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है, तकनीक ने इंसानों के जीवन को सरल बनाने के साथ-साथ उसके लिए सहयोग के कई रास्ते भी खोल रखे हैं। आज हम देख सकते हैं कि कैसे छोटे-छोटे गैजेट्स हमारे कई कामों में मदद करके लाईफ को आसान बना देते हैं। वैसे गैजेट्स से याद आया, क्या आप भी ढूंढ़ रहे अपनी Lifestyle को आसान बनाने के लिए Gadgets Under 500 तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। जी हां आज हम बात करने जा रहे हैं उन Top 5 गैजेट्स के बारे में जिसे आप ऑनलाइन प्लेफॉर्म से 500 रुपए के अंदर आसानी से खरीद सकते है।

चलिए जानते कि कौन से हैं वो Top 5 गैजेट्स हैं:

  1. Flashlight Keychain: जी हां हम सबसे पहले बात करने जा रहे Flashlight Keychain की, ये देखने में एक साधारण चाबी के गुच्छे की तरह है जिसमें Flashlight लगी होती है। इसमें 1000 Lumens की ब्राइटनेस वाली LED Lights में Light Change करने के लिए आपको 3 Mode मिलते है। इसकी बैट्री 800mA की है और ये एक कौंपेक्ट साइज़ का Flashlight Keychain है जिसे आप कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते है स्पेशली अगर आप कहीं पहाड़ों पर ट्रौकिंग करने जा रहे हों या साकलिंग कर रहे हों तो आप इसे अपने हैंडिल पर माउंट कर सकते है।

    इसकी फ्लैशलाइट करीब 50 Square meter का एरिया कवर करती है जो IP65 की रेटिंग के साथ आता है। यहीं नहीं अगर आप इसे High Brightness पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको लगभग 1.5 घण्टे का बैकप मिलता है और अगर आप इसे Low Brightness पर इस्तेमाल करते हैं तब आपको करीब 4 घण्टे तक का बैकप मिल जाता है। वैसे अगर इसकी कीमत की बात करें तो ऑनलाइन साइट्स पर ये गैजेट हमें लगभग 150 रुपए में मिल जाता है।
  2. Remote Control Camera Shutter: जैसा कि इसका नाम है वैसा ही इसका काम हैं। ये एक तरीके का रिमोट कंट्रोल है जिसमें दो बटन लगे हैं और इसमें Bluetooth technology का इस्तेमाल भी किया गया है जिसकी मदद से आप इसे अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से कनेक्ट करके Photos Click कर सकते है और साथ ही Video Shoot भी कर सकते है। ये गैजेट लगभग 10 meter की दूरी कवर करता है जो Android और iOS दोनों ही डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। वैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत लगभग 170 रुपए है।
  3. Transparent Keyboard: Acitic Fox नाम की कंपनी का ये एक Transparent Keyboard है जो देखने में बहुत ही Stylish लगता है, जिसमें ऊपर के कुछ बटनों पर लाइटें भी जलती हैं जिसकी वजह से ये और भी बहतरीन लगता है। वैसे Keyboard एक बहुत ही काम की चीज़ है जिसे आप अपनी पढ़ाई के लिए, ऑफिस के काम के लिए या गेम खेलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। ये Wired Keyboard USB Type A के साथ आता है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 400 रुपए है।
  4. Digital Writing Pad: पहले के समय में आपनें देखा होगा की बच्चे स्लेट और चॉक की मदद से लिखना सीखते थे और उसमें ड्रॉइंग बनाकर खेलते थे। ठीक उसी को ध्यान में रखते हुए इस Digital Wriritng Pad को बनाया गया है जिसमें न चॉक का इस्तेमाल होता है और न ही इसे डस्टर से बगाड़ने की कोई ज़रूरत होती है। इस Wriritng Pad के साथ आपको एक पेन देखने को मिलता है जिससे आप लिख सकते हैं या ड्रॉइंग कर सकते साथ ही इसमें नीचे की ओर बीच में बटन दिया होता है जिसको एक बार दबाने से स्लेट पर लिखा हुआ सब कुछ बिगड़ जाता है। इससे कागज़ की भी बचत होती है और चॉक का खर्चा भी बच जाता है। इस Digital Wriritng Pad की कीमत लगभग 100 रूपए के करीब है जिसे हम ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  5. Video Making Kit: Content Creaters के लिए ये गैजेट एक बहुत ही काम की चीज़ है जिसे the printing zone नाम की कंपनी ने बनाया है जिसकी कीमत लगभग 419 रुपए है। इस गैजेट में हमें एक Tripod, LED Flashlight, Selfie stick, Collar Mic, Shutter Button और एक स्मार्टफोन होल्डर देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप दिन हो या रात Photos Click कर सकते है और Video Shoot भी कर सकते है। वैसे ये गैजेट काफी कम दाम में काम की चीज़ है।
READ ALSO  Xiaomi Smart Projector: शाओमी कंपनी ने लांच कर दिया 1080p HD 4K स्ट्रीमिंग प्रोजेक्टर, अब घर पर ही मिलेगा सिनेमाहॉल का मजा

वैसे आजकल इनमें से कौन-सा गैजेट ज़्यादा Popular है:

अगर हम बात करें ट्रेंडिंग गैजेट्स की तो आजकल हर दिन कई ऐसे गैजेट मार्केट में आते हैं जो अपने किसी स्पेशल फीचर्स के साथ आपकी Lifestyle को कई अलग-अलग तरीकों से आसान बनाते हैं। अगर हम बात करें ऊपर वाले गैजेट्स की तो इनमें से दो गैजेट्स ऐसे है जो अपने यूज़र्स के बीच बहुत Popular हैं, इनमें से पहला गैजेट तो है Digital Writing Pad जो की सबसे कम दाम में ज़्यादा काम की चीज़ हैं। क्योंकि आजकल हम देख सकते हैं कि Instagram, You tube और कई ऐसे Social media platforms हैं जिनमें लोग अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जिसकी वजह से Video Making Kit दूसरा सबसे Popular Gadget हो सकता है जो इन Creators के लिए सबसे काम की चीज़ है।

कहां से खरीदें Gadgets Under 500 for men’s:

वैसे अब आपको इन गैजेट्स को खरीदने के लिए ज़्यादा मसक्कत करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद  है इन्हें खरीदना अब आपके लिए और भी आसान हो गया है वैसे आपको बता दें कि इन गैजेट्स को खरीदने के लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस Play store से Amazon App को डाउनलोड करना है और अपना मनपसंद गैजेट ऑर्डर करना हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो ये था आज कुल जमा हिसाब-किताब तब तक ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।

Leave a Comment