Groww App Refer and Earn Program: ग्रो एप्लीकेशन का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड, गोल्ड आदि में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। लेकिन आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी ग्रो एप्लीकेशन से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ग्रो एप्लीकेशन की कमाई के अन्य तरीके के बारे में बताएंगे। इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है।
अगर आप ग्रो एप्लीकेशन का यूज करते हैं अथवा नहीं करते हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए हर प्रकार से फायदेमंद साबित होगी। आइये जानते हैं इसके बारे में।
Groww App – Overview
Category | Details |
App Name | Groww App |
Platform Availability | Android, iOS |
Downloads | 50 million+ |
Play Store Rating | 4.46 stars (1.3 million+ reviews) |
Description | Groww App is a popular Indian investment platform for trading stocks, mutual funds, gold, etc., with a free Demat account feature. Users can also earn without investing via the “Refer and Earn” program. |
Main Earning Program | Refer and Earn |
Earning Potential | Earn between ₹100-₹300 per referral. Possible to earn ₹10,000 monthly with consistent referrals. |
Referral Benefits | Refer friends and family to Groww App; earn a bonus for each successful registration via referral. |
Usage of Earned Credits | Earned money can be used for UPI payments, mobile recharges, and bill payments, but not direct bank withdrawals. |
KYC Requirements | KYC verification required using Aadhaar and PAN for new users to access the referral feature. |
Referral Sharing | Referral link can be shared via WhatsApp and other social media platforms. |
Target Audience | Suitable for individuals looking to earn extra income without investing in stocks or mutual funds. |
Additional Features | Investment options in stocks, mutual funds, SIPs, and UPI payment functionality. |
App Download Process | 1. Download from Google Play Store or Apple App Store.2. Register with mobile number or Gmail ID.3. Complete KYC verification.4. Access the Refer and Earn option in the profile section and share the referral link. |
Groww App क्या है?
ग्रो एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाना है? इसके बारे में ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि स्टॉक मार्केट म्युचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे इन्वेस्ट करके ही कमा सकते हैं। यह एक भारतीय प्लेटफार्म है जो बिल्कुल फ्री में आपको डिमैट अकाउंट बनाने का मौका देता है और आप इसे एंड्रॉयड और एप्पल स्मार्टफोन में बहुत अच्छे से उपयोग कर सकते हैं।
ग्रो एप्लीकेशन की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग भारत में इसका इस्तेमाल करते हैं और 4.46 की रेटिंग 13 लाख से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर इसको दी है। यहां पर आप स्टॉक में ट्रेडिंग कर सकते हैं। फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग कर सकते हैं। बिल का पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई एप्लीकेशन के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। यही कारण है कि यह इंडिया का नंबर वन स्टॉक ब्रोकर प्लेटफार्म है।
Groww App से पैसा कमाने के तरीके
सामान्य तौर पर आप इस एप्लीकेशन में फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करके इंट्राडे ट्रेडिंग करके म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करके आदि तरीके से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके अलावा आज हम आपको एक यूनिक तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से भी आप पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर हम आपको ग्रो एप्लीकेशन के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के बारे में बताने वाला है। इस प्रोग्राम में आप ग्रो एप्लीकेशन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। समय-समय पर ग्रो एप्लीकेशन द्वारा यह रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाया जाता है। इसमें आपको ₹100 से लेकर ₹300 तक पर रेफर कमाने का मौका मिलता है।
Groww App Withdrawal कैसे करे
ग्रो एप्लीकेशन के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से कमाए गए पैसे को आप बैंक में विड्रोल नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप इनकी मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार के बिल पेमेंट भी आप इस पैसे की मदद से कर सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन की मदद से रोजाना 10 रेफर भी करते हैं और आपके प्रति रेफर ₹200 मिल रहे हैं तो आपकी रोजाना की कमाई ₹2000 हो सकती है। अगर आप पूरे महीने में 50 रेफर भी करते हैं तो आराम से ₹10000 की कमाई हो जाएगी।
Groww App Refer and Earn Program Registration
- इस आर्टिकल के अंत में हम आपको ग्रो एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- गूगल प्ले स्टोर से आपको ग्रो एप्लीकेशन डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
- जब आप गूगल प्ले स्टोर को पहली बार ओपन करेंगे तो मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी की सहायता से लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा।
- लोगिन करने के बाद आपको सबसे पहले ऊपर कॉर्नर में नजर आ रहे आपके प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।
- पहली बार उपयोग लेने के लिए आपको अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी इसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
- जब आप केवाईसी कर लेते हैं तो उसके बाद आपको प्रोफाइल सेक्शन में ही रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिल जाता है उसे पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप इस रिफेरल लिंक को व्हाट्सएप और विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक शेयर कर सकते हैं।
- कोई भी आपकी रिफर लिंक पर क्लिक करके जब रजिस्टर करेगा तो आपको इसका बेनिफिट मिलेगा।
डिस्क्लेमर: ग्रो एप्लीकेशन द्वारा समय-समय पर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाया जाता है। शेयर करते समय आपको ध्यान रखना है कि उसे समय रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चल रहा हो तभी आपको इसका बेनिफिट मिलेगा। हमने यहां पर जो भी जानकारी दी है सिर्फ एजुकेशन के उद्देश्य से दी है किसी भी प्रकार से आपके लॉस की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।