Infinix GT 10 Pro: अगस्त 2023 में लॉन्च हुआ इंफिनिक्स का स्मार्टफोन gt10 प्रो आज भी भारतीय यूजर्स द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन देखने में आपको नथिंग स्मार्टफोन की याद दिला सकता है क्योंकि इसका बैक पैनल ट्रांसपेरेंट टाइप का दिया गया है। जिसमें आपको ब्लिंकिंग लाइट देखने को मिलती है। इसी वजह से यह स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा कॉल लगता है।
अगर आप भी Infinix GT 10 Pro खरीदना चाहते हैं तो पहले इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

Infinix GT 10 Pro – Overview
Feature | Details |
Launch Date | August 2023 |
Price | Launched at ₹24,999 (Available for ₹19,999 with offers) |
Available Colors | Cyber Black, Mirage Silver |
Display | 6.67-inch FHD+ display, 120Hz refresh rate |
Operating System | Android 13 |
Processor | MediaTek Dimensity 8050 |
RAM | 8GB (Expandable to 16GB Virtual RAM) |
Storage | 256GB |
Rear Camera Setup | 108MP (Primary) + Additional Sensors with LED Flash |
Front Camera | 32MP |
Battery | 5000mAh, supports 45W fast charging |
Special Features | Transparent back panel with LED strip lights (blinks for notifications & music) |
Bank Offers | ₹2000 instant discount with ICICI & Kotak Bank credit cards |
Purchase Options | Available on Flipkart with no-cost EMI option |
Infinix GT 10 Pro Price
इस स्मार्टफोन का 8GB रैम और 256 GB वेरिएंट 24999 रूपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन सभी प्रकार के ऑफर लगाने के बाद आपको यह है 19999 रूपये में खरीदने के लिए मिल जाता है। यह फोन आपको साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर रंग में खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। अगर आप आईसीआईसीआई और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी इस पर मिल जाता है। आप चाहे तो इस नो कॉस्ट एमी के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
Infinix GT 10 Pro Designs
इसके डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल पर आपको एलइडी स्ट्रिप लाइट्स देखने को मिल जाती है जो आपकी कॉल और SMS आने पर ब्लिंक करके आपको नोटिफिकेशन देती है। इसके साथ ही जब आप म्यूजिक प्ले करते हैं तो यह लाइट ब्लिंक करती है तो यह स्मार्टफोन बहुत ही स्पेशल लगता है।
Infinix GT 10 Pro Specifications
इसके डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंच की FHD+ डिस्पले इसमें दी गई है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। एंड्रॉयड 13 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है। जिसको 8GB रैम से कनेक्ट किया गया है इस स्मार्टफोन में आपको 256 GB स्टोरेज भी मिल जाता है। 8GB रैम को 16GB तक वर्चुअल रैम के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है।
बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इंफिनिक्स का यह है स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 45 Watt की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।