50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ iQOO Z 9 5G बना बेस्ट बजट स्मार्टफोन, जाने इसके अन्य फीचर्स के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z 9 5G: iQOO Z9 एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन है, जिसमें आपको अच्छा Processor और Camera Setup मिलता है। अगर आप ₹20,000 के कम बजट में एक बेहतरीन और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आप iQOO Z9 5G को Consider कर सकते हैं।

iqoo z9 lite 5g main 1721029242536

iQOO Z 9 5G – Overview

FeatureDetails
Display6.67 inches HD+ Touch Screen, 120Hz Refresh Rate, 1080×2400 Pixels Resolution, Gorilla Glass Protection
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 Octa-Core
RAM & Storage8GB RAM (Virtual RAM supported), 128GB Internal Storage
CameraTriple Rear Camera: 50MP Primary, 8MP Ultra-Wide, 2MP Depth Sensor; 16MP Front Camera
Battery5000mAh with 44W Fast Charging
Price₹18,999 – ₹19,999
Key Features5G Connectivity, Responsive Gaming Performance, Budget-Friendly

iQOO Z 9 5G Display

इस स्मार्टफोन की Display 120Hz की 6.67 इंच की Touch Screen Display के साथ आती है। यह एक HD+ Display है, जो 1080×2400 Pixels Resolution के साथ है। यहां पर इस Display में Gorilla Glass की Protection मिल जाती है। 

1 करोड़ लोग TaskBucks App से रोजाना कमा रहे है 500 रूपये, आप भी 1 मिनट में ऐप डाउनलोड करके अभी शुरू करे इनकम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z 9 5G Processor

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 Octa-Core Processor दिया गया है। यह Processor एक Fast और Responsive Experience प्रदान करता है। इसे 8GB RAM के साथ Connect किया गया है और इसकी RAM Virtual RAM के साथ भी आती है। इसमें 128GB का Internal Storage मिल जाता है।

iQOO Z 9 5G Camera

Camera Setup की बात करें तो Back Panel पर Triple Camera है। Primary Camera 50MP का है, साथ ही 8MP का Ultra-Wide Lens और 2MP का Depth Sensor भी है। Front Camera 16MP का है, जो Selfie और Video Calling के लिए है।  इसके कैमरा फीचर्स का उपयोग करके आप बेहतरीन फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं।

READ ALSO  OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन तीन 50MP कैमरे, 5800mAh बैटरी के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें सभी स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Z 9 5G Battery

Battery की बात करें तो इसमें 5000mAh की Battery मिलती है, जो 44W Fast Charger के साथ आती है।  इस स्मार्टफोन की बैटरी को जब आप एक बार फुल चार्ज कर लेंगे तो उसमें करीब 1 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद आप पूरा दिन इसको आराम से उपयोग कर सकते हैं। अगर आप नॉर्मल उपयोग करते हैं तो दो दिन उपयोग करने के लिए यह बैटरी बहुत उपयोगी है।

Price

इस स्मार्टफोन की Price ₹18,999 से ₹19,999 के बीच में है, जो कि एक Budget Friendly Option हो सकता है। अगर आप भी 20000 से कम बजट में एक स्मार्टफोन देख रहे हैं जो गेमिंग में भी बहुत अच्छा हो तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

मैं मुकेश अटल हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 8 प्लस वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ काम कर रहा हूं इस दौरान मैंने हिंदी कंटेंट राइटिंग में अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जिनमें फाइनेंस सरकारी योजना नौकरी बिजनेस आइडिया टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल न्यूज आदि प्रमुख हैमेरी खासियत है कि मैं कठिन से कठिन सब्जेक्ट पर भी बहुत ही सरल और रोचक भाषा में आर्टिकल लिखता हूं जिसमें आपको सूचना तो मिलती ही है साथ ही पढ़ने वाले व्यक्तियों को भी शिक्षा मिलती हैकिसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले उसके ऊपर क्वालिटी रिसर्च करना और एक प्रभावशाली आर्टिकल तैयार करना मेरी पहली पसंद है कंटेंट राइटिंग मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं है बल्कि एक आर्ट है

Leave a Comment