AI Image: आजकल के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत तेजी से पांव पसार रही है। इसकी वजह से कुछ ऐसी चीजें जनरेट कर दी गई हैं जिनमें पता ही नहीं चलता है कि कौन सी असली है और कौन सी नकली। इंटरनेट पर आपको बहुत सारी फोटो और वीडियो ऐसे मिल जाएंगे जो देखने में असली की तरह लगते हैं, लेकिन वास्तव में वे एआई से बनाए गए होते हैं। अगर आप भी इनके बारे में बहुत कंफ्यूज रहते हैं और हकीकत का पता लगाना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद करेंगे।
यहां पर हम आपको ऐसी जानकारी बताने वाले हैं जिससे आप किसी भी एआई इमेज का आसानी से पता लगा सकते हैं। अगर कोई भी फोटो किसी को बदनाम करने के लिए बनाई गई है, तो आप उसकी हकीकत तुरंत पता लगा सकते हैं।
कैसे करें AI Photo की पहचान
कोई भी फोटो असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है, इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आपको रिवर्स इमेज सर्च करना चाहिए। जब आप किसी फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करते हैं, तो गूगल उसको एक क्वेरी की तरह लेकर सर्च करता है। आप गूगल लेंस का उपयोग करके बहुत आसानी से रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं। इससे पता लग जाता है कि वही फोटो पहले भी कहीं दूसरी जगह तो इस्तेमाल नहीं की गई है। इसके साथ ही आपको यह भी पता लग जाएगा कि फोटो कब इंटरनेट पर अपलोड हुई थी।
इसके अलावा, किसी भी कारण से अगर रिवर्स इमेज सर्च में कोई रिजल्ट आपको नहीं मिलता है, तो आप गूगल पर फोटो का डिस्क्रिप्शन लिखकर उसके बारे में जानकारी सर्च कर सकते हैं। इससे आपको उपयोगी जानकारी मिल सकती है।
AI Image Detector
कोई भी फोटो तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का ही इस्तेमाल किया जाता है। आप भी इन टूल्स की मदद से किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो का आसानी से पता लगा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे टूल आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे जो किसी भी एआई फोटो को चेक करके बता देंगे कि वह असली है या एआई से बनाई गई है। आप इसके लिए Hive Moderation, Optic AI or Not जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
AI टूल Bard का करें उपयोग
गूगल ने भी इस प्रकार का एक टूल बनाया है जिसे आप एआई टूल Bard के नाम से जानते हैं। इसका उपयोग करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कोई भी फोटो असली है या नकली। इसके लिए आपको फोटो अपलोड करके चैट बॉक्स में सारी क्वेरी लिखकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद फोटो से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आपके सामने आ जाती है।