Spa in Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी विरासत के लिए जाना जाता है। यहां पर आप बहुत सारी झील देख सकते हैं। यहां की खूबसूरत लोकेशंस पर घूमने के साथ ही आप इस शहर में प्रीमियम स्पा सेंटर विजिट कर सकते हैं। यहां पर हम आपको Best Spa in Udaipur के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस पर केंद्र पर विजिट करके आप भी अपनी थकान और तनाव से छुट्टी पा सकते हैं।
Kayaa Family Spa in Udaipur क्यों खास है?
काया फैमिली स्पा में आपको बहुत ही अच्छी सर्विस मिलती है। यहां के सुकून भरे माहौल में अनुभवी थैरेपिस्ट के साथ आपको बेस्ट सर्विस दी जाती है। आप एक बार यहां आएंगे तो बहुत ही आरामदायक और रिफ्रेशिंग महसूस करेंगे। आप अपने तनाव से छुटकारा पाएंगे और रिलैक्स महसूस करेंगे। काया फैमिली स्पा को 10 साल का एक्सपीरियंस है और यहां पर आपको 20 प्रकार के हर्बल ट्रीटमेंट मिल जाते हैं।
Kayaa Family Spa Best Services | Spa in Udaipur
थाई मसाज (Thai Massage) – बिना तेल के की जाने वाली यह मसाज शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने, ब्लड सर्कुलेशन सुधारने और तनाव दूर करने में मदद करती है।
डीप टिशू मसाज (Deep Tissue Massage) – गहरी मांसपेशियों के दर्द और जकड़न को दूर करने के लिए यह मसाज बढ़िया ऑप्शन है। खासतौर पर एथलीट्स और भारी काम करने वालों के लिए फायदेमंद।
लोमी लोमी मसाज (Lomi Lomi Massage) – हवाई की यह मसाज लंबी, लयबद्ध स्ट्रोक्स से बॉडी, माइंड और सोल को रिलैक्स करती है।
अरोमा ऑयल मसाज (Aroma Oil Massage) – एसेंशियल ऑयल्स के साथ की जाने वाली यह मसाज तन-मन को शांति और रिलैक्सेशन देती है।
आयुर्वेदिक ऑयल मसाज (Ayurvedic Oil Massage) – हर्बल तेलों से की जाने वाली यह मसाज शरीर के दोष (वात, पित्त, कफ) संतुलित कर स्वास्थ्य और त्वचा को बेहतर बनाती है।
बालिनीज़ मसाज (Balinese Massage) – इंडोनेशिया की यह मसाज एक्यूप्रेशर और डीप टिशू मसाज का बेहतरीन मिश्रण है, जो शरीर को पूरी तरह रिलैक्स करता है।
स्वीडिश मसाज (Swedish Massage) – हल्के दबाव वाली मसाज जो ब्लड सर्कुलेशन सुधारती है, मांसपेशियों को रिलैक्स करती है और स्ट्रेस कम करती है।
फ्रूट क्रीम मसाज (Fruit Cream Massage) – फलों और क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा को नमी, पोषण और ग्लो देने वाली मसाज।
Kayaa Family Spa in Udaipur Address and Contact
Address: Flat No 14 A, 3rd floor, Near Saheliyon ki Bari, above chappan bhog restaurant, New Fatehpura, Udaipur, Rajasthan 313001
Phone: 098289 81696