LG Stretchable Display: एलजी कंपनी द्वारा एक यूनिक डिस्प्ले लॉन्च किया गया है जिसे आप खींच कर बड़ा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे मरोड़ भी सकते हैं। कोरियाई कंपनी द्वारा बनाई गई यह दुनिया की पहली ऐसी डिस्प्ले है जिसको स्ट्रेच किया जा सकता है। LG ने ऐसी डिस्प्ले बनाई है जिसे आप बिना क्वालिटी काम किया 50% तक खींच कर बढ़ा सकते हैं।
आईए जानते हैं लोग की इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले के बारे में अधिक जानकारी क्या यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले नई टेक्नोलॉजी को डेवलप करेगी।
LG Stretchable Display
एलजी कंपनी द्वारा बनाई गई है 12 इंच की साइज वाली यह डिस्प्ले खींचकर 18 इंच तक की जा सकती है। इस दौरान प्रति इंच 100 पिक्सल का हाई रेजोल्यूशन मेंटेन रहता है और सभी प्रकार के कलर भी सही प्रकार से बने रहते हैं। एलजी कंपनी द्वारा साल 2022 में पहली बार इस डिस्प्ले का प्रोटोटाइप दुनिया के सामने पेश किया गया था। उस समय सिर्फ डिस्पले साइज को 20% तक बढ़ाया जा सकता था। लेकिन लेटेस्ट जो प्रोटोटाइप सामने आया है उसमें 50% तक डिस्प्ले की साइज बढ़ाई जा सकती है।
Ultimate Display Technology
एलजी कंपनी द्वारा बनाई गई इस डिस्प्ले को अल्टीमेट डिस्पले टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जा रहा है। इससे पहले फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिसमें आप डिस्प्ले को मोड सकते हैं और फोल्ड कर सकते हैं। लेकिन अल्टीमेट डिस्पले टेक्नोलॉजी में आप डिस्प्ले की साइज को अलग-अलग आकार में चेंज कर सकते हैं। साथ ही इस मोड़ कर रख सकते हैं। इस डिस्प्ले का इस्तेमाल कई प्रकार के गैजेट्स बनाने में किया जा सकता है।
स्ट्रेचेबल डिस्प्ले की विशेषताएं
स्ट्रेच होने वाली इस डिस्प्ले के बारे में आप सोच रहे होंगे कि यह ड्यूरेबल नहीं है लेकिन कंपनी द्वारा किए जा रहे दावे के अनुसार अगर आप 10000 बार भी इस डिस्प्ले को खींचेंगे अथवा मरोड़ेंगे तो इसको कुछ नहीं होगा। इस डिस्प्ले के अंदर आपको 40 माइक्रोमीटर का माइक्रो एलइडी लाइट सोर्स मिल जाता है जिसकी वजह से एक्सटर्नल शोक में भी यह इमेज क्वालिटी को समान रूप से मेंटेन रखने हैं।
एलजी कंपनी द्वारा जो डेमो दिया गया है उसके अनुसार इस डिस्प्ले का उपयोग कई प्रकार के रियल टाइम इनफॉरमेशन एक्सेस करने के लिए। वेरिएबल डिवाइस बनाने हेतु और फायरफाइटर की वर्दी में इसे लगाने के लिए तैयार किया जा सकता है। यह डिस्प्ले बहुत पतला और हल्का रहने वाला है, जिसे कपड़ों की सतह पर भी लगा सकते हैं जो कपड़ों के अनुसार ही मुड़ सकता है।