Moto Edge 50 Neo Vs Realme 13 Plus:  दोनों में से कौनसे स्मार्टफोन की बैटरी है ज्यादा पावरफुल, देखें दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Hitesh Purohit

Moto Edge 50 Neo Vs Realme 13 Plus: मिड रेंज सेगमेंट के दो स्मार्टफोन मोटरोला एज 50 नियो और रियलमी 13 प्लस में कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है इसको लेकर बहुत सारे कस्टमर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी इस दिवाली पर इन दोनों में से किसी एक स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बैटर है तो चलिए एक कंपैरिजन देखते हैं।

दोनों ही स्मार्टफोन फीचर्स और कीमत में लगभग समान है, लेकिन स्पेसिफिकेशन में आपको कई अंतर देखने को मिलते हैं। आईए जानते हैं…

Moto Edge 50 Neo Vs Realme 13 Plus – Overview

CategoryMoto Edge 50 NeoRealme 13 Plus
Battery Capacity4310 mAh5000 mAh
Charging Speed68W Fast Charging80W Fast Charging
Charging Time (20%-100%)37 Minutes31 Minutes
PCMark Battery TestUnderperforms10 Hours 37 Minutes
Video Streaming Test30-Min HD Video: 5% Battery Drop30-Min HD Video: 4% Battery Drop
Gaming Test (30 Mins)20% Battery Drain20% Battery Drain
Price₹23,999₹22,999
Performance VerdictSlightly lower battery performance, longer charging timeBetter battery performance, faster charging
WinnerRealme 13 Plus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Battery and Price

दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो मोटरोला का स्मार्टफोन 68 वाट की चार्जिंग के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 4310mAh की बैटरी के साथ 23999 रुपए में उपलब्ध है।

रियलमी का स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है जो 80 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 22999 रुपए है।

PCMark Test

पीसी मार्क टेस्ट में स्मार्टफोन की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद उसको 20% तक खत्म होने में जितना समय लगता है उसको चेक करते हैं। मोटरोला का स्मार्टफोन इस बेंचमार्क पर खरा नहीं उतरता है। जबकि रियलमी का स्मार्टफोन 10 घंटे 37 मिनट का समय निकालने में कामयाब होता है।

Video Streaming

दोनों ही डिवाइस में 50% ब्राइटनेस और समान वॉल्यूम करके 30 मिनट का एचडी यूट्यूब वीडियो स्ट्रीम किया गया। इसके बाद रियलमी यहां पर ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता है। रियलमी इस दौरान सिर्फ 4% बैटरी को ड्रॉप करता है तो वही मोटोरोला 5% बैटरी ड्रॉप करता है।

Gaming Test

दोनों ही डिवाइस में बीजीएमआई, कॉल आफ ड्यूटी और अन्य एक जैसे गेम्स 30 मिनट के लिए समान ग्राफिक सेटिंग पर खेले गए। 30 मिनट की समाप्ति के बाद मोटरोला स्मार्टफोन की 20% बैटरी खत्म होती है तो वही रियलमी के स्मार्टफोन की भी 20% बैटरी खत्म होती है।

Charging Test

20% से 100% तक चार्ज होने में मोटरोला स्मार्टफोन को 37 मिनट लगते हैं। इसमें 4310 mAh की बैटरी है।

रियलमी स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है और 20% से 100% तक चार्ज होने में 31 मिनट का समय लगता है।

Results

अगर आप ऊपर वाले कंपैरिजन को देखते हैं तो लगभग सभी सेगमेंट में रियलमी का स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दे रहा है। रियलमी का स्मार्टफोन अधिक कैपेसिटी की बैटरी, फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही आप ज्यादा लंबे समय तक इसका उपयोग कर पाएंगे। कीमत भी मोटरोला स्मार्टफोन की तुलना में कम है। ऐसे में हम यहां पर रियलमी के स्मार्टफोन को क्लीयर विनर देखते हैं।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *