Spa in Udaipur: उदयपुर में अगर आप स्पा सर्विस ढूंढ रहे हैं तो ग्रीन स्पा इंटरनेशनल आपके लिए बेहतरीन सर्विस देता है। यहां पर आप ब्यूटी केयर, वैलनेस और रिलैक्सेशन से संबंधित कई प्रकार के स्पा मसाज सेलेक्ट कर सकते हैं। आप चाहे पहली बार स्पा की सर्विस लेने जाएं तो भी आपका अनुभव बहुत मजेदार होने वाला है।
अगर आप उदयपुर के रहने वाले व्यक्ति हैं या फिर एक टूरिस्ट है तो यहां पर उदयपुर की ग्रीन स्पा इंटरनेशनल की सर्विस आपको बहुत पसंद आएगी जहां पर आकर आपको अपने मन को एक सुकून मिलेगा खुद को तरोताजा रखने के लिए आप इस पर सर्विस ले सकते हैं।
Green Spa International Best Services
अगर आप ग्रीन स्पा इंटरनेशनल में विजिट करेंगे तो यहां पर आपको बेस्ट स्पा और मसाज सर्विस मिल जाती है जो आपकी बेटी और वैलनेस के लिए सबसे बेस्ट है। यहां की कुछ बेस्ट सर्विस के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
Jacuzzi- spa in udaipur
जकूजी में रिलैक्स होना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट अच्छी जगह है। यह एक हाइड्रो थेरेपी होती है जो आपके मसल्स में हो रहे तनाव को कम करती है और आपके शरीर से आने वाली सभी प्रकार की दुर्गंध से आपको छुटकारा मिलता है।
Steam Roomo and Saunas – spa in udaipur
यह एक हॉट वॉटर बाथरूम होता है जिसमें बहुत सारी स्टीम होती है जो आपकी बॉडी और मन को रिलैक्स करती है साथ ही आपकी बॉडी का डिटॉक्सिफिकेशन का कार्य भी करती है। अगर आप स्ट्रेस रिलीफ पाना चाहते हैं तो सोनस सेशन ले सकते हैं आप यहां पर कस्टमाइज सेशन भी ले सकते हैं।
Maharaja Bath
अगर आप खुशबूदार तेल और खुशबू नमा महाराजा बाथ लेना चाहते हैं तो ग्रीन स्पा इंटरनेशनल Best Spa in Udaipur है। इस प्रकार के महाराजा बाथ आपकी बॉडी की हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। इसमें आपको इंडियन रॉयल फील आता है। यह एक आयुर्वेदिक बाथ होती है।
Facial and Skin Treatment
बाहर के हानिकारक प्रदूषण में रहने की वजह से हमारा स्किन बहुत ज्यादा डल हो जाता है। ऐसे में आप ग्रीन स्पा इंटरनेशनल में फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट ले सकते हैं।
Green Spa International Address and Location – spa in udaipur
Address: 1st Floor, Hotel Green View International, Lake Palace Rd, nr. Gulab Bagh Road, Old City, Ganga Gali, Udaipur, Rajasthan 313001
Contact No. – 080037 35555