Tecno Pop 9 5G: टेक्नो कंपनी के स्मार्टफोन कम बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं इसी कड़ी में एक नया स्मार्टफोन टेक्नो ने पिछले महीने ही लॉन्च किया है। इसके प्राइमरी वेरिएंट की कीमत ₹10000 से भी कम है और इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह एक 5G स्मार्टफोन है।
अगर आपका बजट 5G स्मार्टफोन के लिए ₹10000 से कम है तो आप इसे खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और प्राइस डिटेल के बारे में।
Tecno Pop 9 5G – Overview
Category | Details |
Price | ₹9,499 (4GB RAM + 64GB Storage)₹9,999 (4GB RAM + 128GB Storage) |
Colors | Midnight Shadow, Azure Sky, Aurora Cloud |
Display | 6.67-inch IPS LCD, 120Hz refresh rate, IP54 certified (dust and water resistance) |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
RAM & Storage | 4GB RAM (with additional 4GB Virtual RAM)64GB / 128GB Internal Storage |
Operating System | Android 14 |
Rear Camera | Dual Camera Setup: 48MP Primary + LED Flash |
Front Camera | 8MP Selfie Camera |
Battery | 5000mAh with 15W fast charging |
Performance Claim | Smooth performance guaranteed for up to 4 years |
Connectivity | 5G support |
Tecno Pop 9 5G Price
टेक्नो पॉप 9 5G को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका प्राइमरी वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 9499 रूपये में उपलब्ध है। वहीं इसका टॉप मॉडल 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 9999 रूपये में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन आप मिड नाइट शैडो, अजूरे स्काई और अरोरा क्लाउड जैसे रंगों में अमेजॉन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Tecno Pop 9 5G Display
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्पले आपको मिल जाती है। यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से बचाव करने के लिए आईपी 54 की रेटिंग, इस स्मार्टफोन को मिली है।
Tecno Pop 9 5G Chipset
टेक्नो पॉप 9 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिल जाता है। गेमिंग करने के दौरान यह आपको बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इस प्रोसेसर को 4GB रैम के साथ कनेक्ट किया गया है, साथ ही 4GB वर्चुअल रैम इसमें मिल जाती है। यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
Tecno Pop 9 5G Camera
इसके बैक पैनल पर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल जाती है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का कैमरा दिया गया है।
Tecno Pop 9 5G Battery
इसमें पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 15 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यहां स्मार्टफोन 4 साल तक बिना किसी परफॉर्मेंस इश्यू के काम करता रहेगा।