Vivo V40 Lite 5G के फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V40 Lite 5G: मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ समय पहले ही Vivo V40 Lite 5G स्मार्टफोन को Global Market में लॉन्च किया है। इसका लुक और डिजाइन पिछले स्मार्टफोन की तुलना में काफी अलग है। Indonesia में यह स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है, भारतीय बाजार में भी इसे जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा।

आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी डिजाइन प्रिंस और स्पेसिफिकेशन की जानकारी।

vivo v40 lite series vivo thumb 1727334019826

Vivo V40 Lite 5G – Overview

FeatureDetails
Display6.7 inches FHD+ AMOLED, 120Hz Refresh Rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 685
RAM & Storage8GB RAM + 8GB Virtual RAM, 256GB Internal Storage
CameraDual Rear Camera: 50MP Primary, 8MP Ultra-Wide; 32MP Front Camera
Battery5000mAh with 80W Fast Charging
DesignCircular Cut Camera Module, Dual Flash, Vivo Branding
Water ResistanceIP64 Rating
PriceApproximately ₹23,500 in India
ColorsTitanium Silver, Carbon Black

Vivo V40 Lite 5G Design

Vivo V40 Lite 5G स्मार्टफोन के Back Panel पर Circular Cut के साथ Camera Module देखने को मिलता है। वहीं, Vivo की Signature Style में Lighting दी गई है। Back Panel पर Camera के ऊपर एक Dual Flash भी मिलती है। स्मार्टफोन के साइड में Power और Volume Button मिलते हैं, और पीछे की तरफ Vivo की Branding देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V40 Lite 5G Price

Vivo V40 Lite 5G स्मार्टफोन में Single Variant आपको मिल सकता है, जिसमें 8GB RAM और 256GB Internal Storage के साथ, भारत में करीब ₹23,500 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Titanium Silver और Carbon Black रंगों में मिल सकता है।

READ ALSO  iPhone 18 के लांच होने से पहले ही लीक हो गई सभी डिटेल्स, नई कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ काटेगा सबका पत्ता

ROG Phone 5 Pro: 6000mAh बैटरी और 16GB RAM के साथ अल्टीमेट गेमिंग का अनुभव! जाने इस स्मार्टफोन की डिटेल्स

Vivo V40 Lite 5G Specifications

Display की बात करें तो, इसमें 6.7 इंच की FHD+ AMOLED Display मिल जाती है, जो 120Hz की Refresh Rate के साथ आती है। Display की Quality भी बेहतरीन दी गई है।

इसमें Qualcomm Snapdragon 685 Processor है, जिसे 8GB RAM के साथ Connect किया गया है। इसमें 8GB Virtual RAM का भी Option मिल जाता है।

कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें Back Panel पर Dual Camera Setup देखने को मिलता है, जिसमें Primary Camera 50MP का है और 8MP का Ultra-Wide Sensor दिया गया है। Front में 32MP का Selfie Camera है।

यह स्मार्टफोन 80W Fast Charging के साथ आता है और इसमें 5000mAh की Battery भी है। Dust और Dirt से बचने के लिए इसे IP64 रैंकिंग दी गई है।

मैं मुकेश अटल हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 8 प्लस वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ काम कर रहा हूं इस दौरान मैंने हिंदी कंटेंट राइटिंग में अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जिनमें फाइनेंस सरकारी योजना नौकरी बिजनेस आइडिया टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल न्यूज आदि प्रमुख हैमेरी खासियत है कि मैं कठिन से कठिन सब्जेक्ट पर भी बहुत ही सरल और रोचक भाषा में आर्टिकल लिखता हूं जिसमें आपको सूचना तो मिलती ही है साथ ही पढ़ने वाले व्यक्तियों को भी शिक्षा मिलती हैकिसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले उसके ऊपर क्वालिटी रिसर्च करना और एक प्रभावशाली आर्टिकल तैयार करना मेरी पहली पसंद है कंटेंट राइटिंग मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं है बल्कि एक आर्ट है

Leave a Comment