Vivo Y100 5G बेहतरीन फोन हुआ लॉन्च 2024: जाने पूरी जानकारी आगे

ihubguru.com
Vivo Y100 5G

Vivo Y100 5G बेहतरीन फोन हुआ लॉन्च 2024:

आइए देखते है Vivo Y100 5G Price in India वीवो ने अपना नया मिड रेंज बजट 5G बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आता है, हम बात कर रहे हैं Vivo Y100 5G की, जो 50MP के प्राइमरी लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

अपना नया स्मार्टफोन :

Vivo ने अपना नया बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo Y100 5G लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने बताया की इसे हैंडसेट को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है, जो ब्रांड की Y100 सीरीज का नया भी डिवाइस है। ये स्मार्टफोन 50MP के बेहतरीन प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आता है. चीनी मार्केट में कंपनी इस सीरीज में Vivo Y100, Y100i और Y100i Power के साथ भी आता है.

Vivo Y100 5G बेहतरीन फोन हुआ लॉन्च 2024:

भारत में Vivo Y100 5G:

Vivo V30 Lite 5G launched

बहुत जल्द ही भारत में Vivo Y100 5G लॉन्च होगा पर इसकी पूरी तरह जानकारी नहीं है, हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 80W की बेहतरीन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. आइए देखते हैं Vivo Y100 5G की कीमत और दूसरी डिटेल्स के बारे में भी जानते है।

Vivo Y100 5G ki कीमत देखते:

Vivo Y100 5G की कीमत वीवो का ये शानदार फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 3,899,000 (लगभग 20, 500 रुपये) है. वहीं इसका 8GB RAM + 256G स्टोरेज वेरिएंट IDR 4,199,000 (लगभग 22 हजार रुपये) में आता है। इसे दो कलर में लॉन्च किया गया है ऑप्शन ब्लैक और पर्पल कलर में मार्केट में दस्तक दे गा।

सिम सपोर्ट के साथ आता है:

658f9bf7de79f vivo v30 lite 5g 302629259 16x9 1

यह बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo Y100 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.6-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 Nits की है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करती है

8GB RAM और 256GB :

इस शानदार फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है, डिवाइस Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक फ्लिकर सेंसर भी मिलता है।

इस शानदार फोन फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज करता है।

Read this_Motorola Edge 50 ultra smartfone 2024: जाने पूरी बात

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *