Vivo Y200i बेहतरीन डिजाइन का हुआ खुलासा

वीवो (Vivo) की कम्पनी बहुत जल्‍द मार्केट में एक नया शानदार स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रही है।

यह 8GB RAM + 256GB मॉडल के रेट भी हो सकते हैं।

Vivo Y200i में 6.72 इंच का डिस्‍प्‍ले भी होगा, जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्‍सल्‍स हो सकता है।

इस फोन को Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर की ताकत दी जा सकती है।

12 जीबी रैम और 256GB स्‍टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1899 युआन (लगभग 21,901 रुपये) होगी।

मीडिया कि रिपोर्टों के अनुसार, Vivo Y200i के प्राइस 1799 युआन (लगभग 21,156 रुपये) से शुरू होंगे।