What is DeepSeek: इंटरनेट पर इन दोनों सबसे ज्यादा डीपसीक की चर्चा हो रही है। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से इसके बारे में बहुत कुछ देखने और पढ़ने को मिल रहा है। एआई चैट जीपीटी की वजह से भले ही चर्चा में आया था लेकिन डीपसीक उसे एक नए लेवल पर ले गया है। टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में डीपसीक की वजह से भूचाल आ चुका है और मात्र एक ही दिन में इसकी वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वैल्यू कम कर चुकी है।

अमेरिका जैसा देश इस डीपसीक के आने की वजह से चिंता में है। आखिर क्या है यह डीपसीक और क्यों इतना चर्चा में है? क्यों इसकी इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
What is DeepSeek – Overview
विषय | जानकारी |
DeepSeek क्या है? | DeepSeek एक चीनी AI कंपनी है |
DeepSeek किसने शुरू की | लियांग वेनफिंग ने |
Launch Year | 2023 |
DeepSeek Country | China |
DeepSeek Competitors | Chat GPT, Gemini, Cloud AI |
DeepSeek की फीस और चार्जेज | – DeepSeek Chat: 1 मिलियन टोकन इनपुट की कीमत $0.27।- DeepSeek Reasoner: 1 मिलियन टोकन इनपुट की कीमत $0.55। |
Official Website | www.Deepseek.com |
DeepSeek क्या है?
आप सभी पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि डीपसीक एक चीनी कंपनी का नाम है, जिसकी शुरुआत 2023 में लियांग वेनफिंग नाम के व्यक्ति ने की थी। यह कंपनी एआई टेक्नोलॉजी में काम करती है। अपनी 200 लोगों की छोटी टीम के साथ यह कंपनी DeepSeek R1 ओपन सोर्स ए मॉडल को लॉन्च करने के बाद अचानक चर्चा में आ गई है। जैसे ही इस प्लेटफार्म ने ग्लोबल मार्केट में एंट्री मारी है ChatGPT, Gemini, Claude AI जैसे एआई प्लेटफार्म की जड़े हिल गई है।
कुछ समय पहले जब चैट जीपीटी लॉन्च हुई थी तो कुछ ही दिनों में इसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया था। लेकिन अब DeepSeek ने उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लांच होने के मात्र कुछ ही देर में इस प्लेटफार्म से इतने ज्यादा यूजर जुड़े की इनका सर्वर क्रैश हो गया। उमड़ती भीड़ को देखकर कंपनी को सिर्फ चाइनीज फोन नंबर वाले यूजर के साइन अप को ही अनुमति देना पड़ा।
DeepSeek की चर्चा का कारण
एक तरफ अमेरिका जैसी बड़ी कंट्री जो एआई मॉडल को डेवलप करने के लिए अपने अरबों खरबों रुपए लगा रही है। इसी के दम पर अमेरिका में चैट जीपीटी, क्लाउड एआई, gemini जैसे एआई प्लेटफॉर्म डेवलप हुए हैं। लेकिन इसके विपरीत DeepSeek मात्र 56 लाख डॉलर में तैयार किया गया है। इतनी कम कास्ट में इतना जबरदस्त प्लेटफार्म बनने की वजह से पूरा टेक्नोलॉजी जगत हैरान और परेशान हो गया है।
अमेरिका जैसी कंपनियां अपने एआई प्लेटफार्म को डेवलप करने के लिए एडवांस लेवल की चिप और एनर्जी कंजप्शन के ऊपर भारी इन्वेस्टमेंट कर रही है। इसमें एनवीडीया के चिपसेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं। इसके विपरीत डीपसीक बहुत कम रिसोर्सेज के साथ में ऐसा मॉडल बनाने में कामयाब हो गई है जिसको सभी कंपनियों ने चुनौती दे दी है। गूगल ट्रेंड्स में भी डीपसीक टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।
Uses of DeepSeek
डीपसीक पर आप किसी भी प्रकार के रीजनिंग, मैथमेटिकल, लैंग्वेज, जनरल नॉलेज आदि के सवाल पूछ सकते हैं। जिसका आपको अधिकतम सटीक जवाब मिलता है। यह एक ओपन सोर्स प्लेटफार्म बनाया गया है जिसका कोई भी व्यक्ति बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकता है। इसके लांच होने के बाद से ही बहुत ज्यादा लोग इसके साथ जुड़ चुके हैं।
Fees and Charges of DeepSeek
चैट जीपीटी की तुलना में डीपसीक को उपयोग करने की फीस बहुत कम है। यहां पर 1 मिलियन टोकन इनपुट का प्राइस सिर्फ 0.27 डॉलर रखा गया है। वही 1 मिलियन टोकन इनपुट रीजनर का प्राइस 0.55 डॉलर रखा गया है। जीपीटी का प्राइस इससे लगभग 8 से 10 गुना ज्यादा है, ऐसे में यह बहुत ज्यादा किफायती हो जाता है।
- DeepSeek Chat – $0.27
- DeepSeek Reasoner – $0.55
How to Download DeepSeek in Mobile?
- DeepSeek एआई सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करें।
- यहां पर आपको DeepSeek – AI Assistant पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
- इस समय सिर्फ चाइनीज मोबाइल नंबर से ही इस पर साइन अप किया जा सकता है। लेकिन कुछ समय बाद ही इस ग्लोबल शुरू कर दिया जाएगा।