सामने आई Xiaomi Smart Band 9 Pro की पहली झलक, लीक हुए इसके डिजाईन, फीचर्स और कलर वैरिएंट

Hitesh Purohit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi Smart Band 9 Pro: शाओमी कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही Smart Band 9 को लांच किया गया था। अब कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन Xiaomi Smart Band 9 Pro लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल कंपनी ने Xiaomi Smart Band 8 Pro भी लॉन्च किया था, लेटेस्ट शाओमी स्मार्ट बैंड 9 प्रो की बहुत सारी तस्वीरें इंटरनेट पर जारी हो चुकी है।

आईए जानते हैं की Xiaomi Smart Band 9 Pro में आपको क्या नया देखने को मिलता है। आईए जानते हैं पिछले मॉडल से यह हैं किस तरीके से अलग है।

Xiaomi Smart Band 9 Pro Leaked Details

Smart Band 9 Pro की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। लीक हुई तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि इसका डिस्प्ले कर्व्ड स्टाइल का रहने वाला है। जबकि पिछले साल स्मार्ट बैंड 8 प्रो में हमें फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिली थी। इसके अलावा आपको लेटेस्ट स्मार्ट बैंड 9 प्रो की स्ट्रिप में इंप्रूवमेंट देखने को मिलता है जो एप्पल वॉच से मिलता जुलता है। नेविगेशन के लिए आपको पुराने मॉडल जैसे ही बटन देखने को मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
69f9dd0fgy1hh39hl2qq2j20u014047g 210823 230504 800 resize

इसके साथ ही साइड फ्रेम में पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तुलना में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले साल बैंड 8 प्रो में ग्लासी मेटल फिनिश देखने को मिला था, जबकि बैंड 9 प्रो में हमें मैट टेक्सचर मिल सकता है, साथ ही डिस्प्ले की साइज भी थोड़ी बड़ी हो सकती है।

Xiaomi Smart Band 9 Pro Color Options

जो जानकारी इंटरनेट पर लीक हुई है उसके अनुसार यह स्मार्ट बैंड तीन अलग-अलग रंगों में खरीदने के लिए मिल सकता है। सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड रंग में आप स्मार्ट बैंड 9 प्रो खरीद पाएंगे। हालांकि इसके अलावा और कौन से कलर ऑप्शन मिलेंगे इसकी डिटेल अभी तक नहीं मिली है।

Xiaomi Smart Band 9 Pro Display 

बैंड 9 के डिस्प्ले के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन स्मार्ट बैंड 8 प्रो में हमें 1.74 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिली थी जो 60 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्मार्ट बैंड 9 प्रो में हमें बेहतर डिस्प्ले मिलेगी।

Xiaomi Smart Band 9 Pro Features

इसके अलावा हमें स्मार्ट बैंड 9 प्रो में बहुत सारे फीचर्स मिल सकते हैं। जैसे 150 से भी अधिक स्पोर्ट्स मोड, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लिप मॉनिटरिंग, वॉटर रेजिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग आदि फिटनेस के लिए भी यह बैंड बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब वास्तविक फीचर्स की जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगा।

Xiaomi Smart Band 9 Pro – Overview

FeatureDetails
Launch StatusLeaked, launch expected soon
DesignCurved display (unlike flat display of Band 8 Pro)
Strap ImprovementApple Watch-like design
NavigationSimilar button layout as previous models
Side FrameMatte texture (improved from glossy metal finish of Band 8 Pro)
Color OptionsSilver, Black, Gold
Display SizeExpected to be larger than 1.74 inches (used in Band 8 Pro)
Display TypeAMOLED, likely with improved refresh rate from 60Hz
Sports Modes150+ sports modes
Fitness TrackingBlood Oxygen Monitoring, Heart Rate Monitoring, Stress & Sleep Tracking
Water ResistanceWater-resistant design
Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *