6GB Nvidia ग्राफिक कार्ड और AI फीचर्स के साथ लांच हुआ Acer Predator Helios Neo 14, जाने इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Pinky Gupta

Acer Predator Helios Neo 14: एसर कंपनी ने भारत में अपना नया पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Acer Predator Helios Neo 14 को कुछ समय पहले ही लांच किया है। इस लैपटॉप से गेमिंग के साथ ही आप हाई एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, 3D मॉडलिंग, एनीमेशन जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं। इसके पावरफुल प्रोसेसर और एडवांस कूलिंग सिस्टम की वजह से यह लैपटॉप  किसी भी प्रकार के हैवी टास्क को आसानी से हैंडल करता है।

अगर आप एक गेमिंग लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट ₹100000 से ऊपर है तो आप इस लैपटॉप को खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं। यहां पर हम आपको सभी फीचर्स की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Acer Predator Helios Neo 14 Price

Acer Predator Helios Neo 14 की कीमत लॉचिंग के समय ₹1,39,999 है। यह लैपटॉप एसर के ऑनलाइन स्टोर, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है। इस लैपटॉप पर 1 साल की इंटरनेशनल ट्रैवलर्स वारंटी भी मिलती है।

Acer Predator Helios Neo 14 Display

यह लैपटॉप 14.5 इंच के WUXGA डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सल और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।  

Acer Predator Helios Neo 14 Processor

इसमें Intel Core Ultra 7-155H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स कार्ड लगाया गया है जिसे 6 GB GDDR6 VRAM के साथ कनेक्ट किया गया है जिसकी वजह से गेमिंग करना आसान है। साथ ही इसमें 16 GB LPDDR5X RAM और 1TB PCIe Gen4 NVMe स्टोरेज मिल जाता है।

Acer Predator Helios Neo 14 Special Features

Acer Predator Helios Neo 14 में एसर की 5वीं जेनरेशन की एरोब्लेड 3D फैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो AI द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसकी वजह से हैवी टास्क करते समय भी लैपटॉप हीट नहीं करता है

Acer Predator Helios Neo 14 Audio Camera

इस लैपटॉप में DTS X Ultra सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें फुल HD कैमरा भी है, जो Acer Purified Voice और अन्य AI फीचर्स भी मिल जाते है।

Acer Predator Helios Neo 14 Battery

Acer Predator Helios Neo 14 में 76Wh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है और इसका वजन लगभग 2 किलोग्राम है।

Acer Predator Helios Neo 14 Other Features

कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 6E, Bluetooth v5.3, 2 USB 3.2 Gen 2 पोर्ट्स, 1 HDMI पोर्ट, 1 USB Type-C Thunderbolt 4 पोर्ट और एक दूसरा Type-C पोर्ट DC-in के साथ दिया गया है।

Acer Predator Helios Neo 14 – Overview

स्पेसिफिकेशंसविवरण
प्रोसेसरIntel Core Ultra 7-155H
ग्राफिक्सNVIDIA GeForce RTX 4050 (6 GB GDDR6 VRAM)
RAM16 GB LPDDR5X
स्टोरेज1 TB PCIe Gen4 NVMe
डिस्प्ले14.5 इंच WUXGA, 120Hz रिफ्रेश रेट
ऑडियोDTS X Ultra, स्टीरियो स्पीकर्स
कूलिंग टेक्नोलॉजी5वीं जेन एरोब्लेड 3D फैन टेक्नोलॉजी
बैटरी76Wh, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटीWiFi 6E, Bluetooth v5.3, Thunderbolt 4
वजन2 किलोग्राम
कीमत₹1,39,999
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *