Honor Tablet GT Pro की कीमत और फीचर्स हुए लीक! जानें कब होगा धमाकेदार लॉन्च और क्या होंगे नए अपडेट्स

Hitesh Purohit

Honor Tablet GT Pro: ऑनर टैबलेट जीटी प्रो 16 अक्टूबर 2024 को चीन में लांच होने वाला है। कंपनी ने इस टैबलेट के डिजाइन रंग और स्पेसिफिकेशन की जानकारी इंटरनेट पर जारी कर दी है। चीन में इस समय टैबलेट के प्री रिजर्वेशन ऑर्डर लगाए जा सकते हैं। इस टैबलेट के दो वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है जिसमें बेस वेरिएंट और प्रो वेरिएंट हो सकते हैं।

अगर आप आने वाले समय में एक टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ओनर टैबलेट जीटी प्रो आपकी पसंद बन सकता है। आईए जानते हैं कि तभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

honor tablet gt pro 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor Tablet GT Pro Price

चीन के अंदर इसकी प्राइस की डिटेल सामने आ चुकी है। चीन में यह है स्मार्ट टैबलेट 34500 रूपये में लांच होने जा रहा है। यह प्राइस 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाली वेरिएंट के रहने वाले हैं। इसके अलावा इसे सस्ता आपको 8GB रैम और 128GB वेरिएंट मिलने वाला है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत क्या होगी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Honor Tablet GT Pro Display

डिस्प्ले की बात की जाए तो इस टैबलेट में आपको 12.3 इंच की बड़ी साइज की डिस्प्ले मिल सकती है। यह एक ओलेड डिस्पले होने वाली है जो 144Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके डिजाइन में आपको बहुत सारी चीज देखने को मिल सकती है। यह टैबलेट आपको जीटी ब्लू, मून शैडो व्हाइट और स्टार ब्लैक रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Honor Tablet GT Pro Processor

प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट में आपको पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है, हालांकि अभी कंपनी ने इसकी जानकारी लीक नहीं की है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हुआ मिलेगा।

Honor Tablet GT Pro Battery

इस टैबलेट में आपको 10000mAh की बैटरी मिलेगी, साथ ही यह है 66 वाट की वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। एक बार फुल करने के बाद आप इस स्मार्टफोन का लंबा यूज आराम से कर पाएंगे।

Honor Tablet GT Pro Camera

कैमरा इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का मिलने वाला है, जिससे आप सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को आसानी से स्कैन और फोटो कैप्चर कर सकते हैं, साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है।

Honor Tablet GT Pro Other Features

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको आठ स्पीकर देखने को मिलेंगे, जिसे आप बहुत ही अच्छा साउंड सुन सकते हैं। यूएसबी टाइप सी सपोर्ट के साथ आपको ओटीजी सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।

Honor Tablet GT Pro – Overview

SpecificationsDetails
Price (China)₹34,500 for 8GB/256GB variant
Display12.3-inch OLED, 144Hz refresh rate
ProcessorTo be confirmed
Operating SystemAndroid 14
Battery10,000mAh, 66W wired charging
Camera13MP rear camera, 4K video recording
Color OptionsGT Blue, Moon Shadow White, Star Black
Other FeaturesEight speakers, USB Type-C, OTG support
Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *