Dell XPS 13 9350 लैपटॉप हुआ भारत में लांच, AI फीचर्स और 26 घंटे की बैटरी ने मचाई धूम, जाने बाकी सभी फीचर्स की डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dell XPS 13 9350: डेल कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Dell XPS 13 9350 है। यह लैपटॉप अपनी स्पेशल स्पेसिफिकेशन की वजह से बहुत ज्यादा चर्चा में है। लैपटॉप में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिल जाते हैं। 18 अक्टूबर 2024 से यह लैपटॉप डेल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर और dell के सभी एक्सक्लूसिव स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

61ARRvAHzcL. AC UF10001000 QL80

अगर आप Dell के इस नए लैपटॉप को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो पहले आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े, यहां पर हम आपको लैपटॉप के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल उपलब्ध करवा रहे हैं।

Dell XPS 13 9350 – Overview

SpecificationDetails
Display13.4″ FHD+ IPS LCD, 120Hz, 500 nits, Gorilla Glass
ProcessorIntel Core Ultra 9, Intel Eco Boost Neural Processing Unit
RAM & Storage32GB RAM, 2TB SSD
Battery3-cell 55Wh, 60W fast charging, 26-hour battery life
Ports & ConnectivityWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, 4 Thunderbolt ports, USB-C
Price₹1,81,990 (varies by variant)
AvailabilityFrom 18 October 2024, on Dell India website and exclusive stores

Dell XPS 13 9350 Display

इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो 13.4 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले इसमें मिलने वाली है। 120Hz की रिफ्रेश रेट और 500 nits की पिक ब्राइटनेस को यह डिस्प्ले सपोर्ट करती है। कंपनी द्वारा यह लैपटॉप अलग-अलग डिस्पले क्वालिटी के वेरिएंट में भी उपलब्ध करवाया जा रहा है, आपको इसकी डिस्प्ले में ऑलरेडी टच स्क्रीन वेरिएंट भी मिल जाता है, डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ ALSO  HP Chromebook: बजट में दमदार लैपटॉप, Black Friday Sale पर 10,000 रुपये में

Dell XPS 13 9350 Performance

परफॉर्मेंस के मामले में यह लैपटॉप आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है। इसमें कंपनी द्वारा इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अलग से डेडीकेटेड कोपायलट की दी गई है, साथ ही प्रोसेसिंग को फास्ट बनाने के लिए इसमें इंटेल इको बूस्ट न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी दी गई है। इसमें आपको बेहतरीन कैमरा दिया गया है जिसमें आप ऑनलाइन मीटिंग्स के दौरान आर्टिफिशियल फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 32GB की रैम और 2टीबी का SSD स्टोरेज दिया गया है।

Dell XPS 13 9350 Battery

इस लैपटॉप में 3 सेल 55Wh की बैटरी मिल जाती है, जिसमें 60 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है, ऐसे में आप किसी पावर बैंक की मदद से भी यह लैपटॉप आसानी से चार्ज कर पाएंगे। एक बार बैटरी फुल चार्ज करने के बाद 26 घंटे की बैटरी लाइफ बताई गई है। आप लगातार 26 घंटे तक नेटफ्लिक्स के वीडियो भी इस पर देख सकते हैं। इसमें लेटेस्ट वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 के अलावा यूएसबी टाइप सी और चार थंडरबोल्ट पोर्ट मिल जाते हैं।

Dell XPS 13 9350 Price

Dell का यह लैपटॉप ₹181990 की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा कीमत भी आपको देखने को मिल सकती है, कीमत की जानकारी आप डेल इंडिया की official वेबसाइट पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।

Leave a Comment