Honor Magic V3 Foldable फोन को सेटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ चीन में 3C सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया

Hitesh Purohit

Honor Magic V3 Foldable: Honor ने अपना Magic सीरीज का V3 Foldable स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, यह स्मार्टफोन को अभी 3C सर्टिफिकेशन में देखा गया है। स्मार्टफोन के सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा वो कब तक लॉन्च किया जाएगा वो हम आपको आगे बताएंगे।

मॉडल नंबर FCP-AN10 वाले नए Honor स्मार्टफोन को चीन में 3C अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। स्मार्टफोन की ऑफिशियल मार्केटिंग नाम अभी तक बताया नही गया है। फिलहाल, अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसका नाम Honor Magic V3 Foldable फोन हो सकता है।

Honor Magic V3

पिछली रिपोर्ट्स, में दावा किया गया था, की चीनी बाजार में मई में Honor 200 Series के स्मार्टफोन June में मैजिक V Flip और जुलाई में Magic V3 उपलब्ध होंगे।

Honor Magic V3 Certified in China

Honor Magic V3

Honor Magic V3 Certified in China: FCP-AN10 होनर फोन, जिसको अपकमिंग Honor Magic V3 बताया जा रहा है। स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस में देखा गया है। इसमें आपको 66W का फास्ट चार्जर सपोर्ट देखने को मिल सकता है। लिस्टिंग से भी पता चलता है, की स्मार्टफोन में सेटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट देखने को मिलता है।

Honor Magic V3

Honor Magic V3 चीनी बाजार में वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro और अपकमिंग शाओमी के Mix Fold 4 के साथ आ सकता है। इन स्मार्टफोनो की तरह इसमें भी आपको स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *