Infinix Inbook Air Pro+: इनफिनिक्स कंपनी द्वारा भारतीय लैपटॉप मार्केट में 17 अक्टूबर 2024 को Infinix Inbook Air Pro+ लांच किया जायेगा। यह इस कंपनी का एक प्रीमियम लैपटॉप रहने वाला है जिसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।
अगर आप एक प्रीमियम लैपटॉप खरीदने की तयारी कर रहे है तो Infinix Inbook Air Pro+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी एक बार जरुर चेक करे।

Infinix Inbook Air Pro+ Design
यह एक पतली बॉडी वाला प्रीमियम लैपटॉप है जिसकी बॉडी एल्युमीनियम अलॉय और मेगनिशियम एलॉय से मिलकर बनी हुई है। इसमें बेकलाइट कीबोर्ड और AI बटन भी मिल जाता है। अभी सभी डिजाईन एलेमेंट्स के बारे में लांच होने के बाद ही पता चलेगा।
Infinix Inbook Air Pro+ Display
डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 14 इंच की अमोलेड डिस्पले मिल जाती है, जो QHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में एक प्रीमियम ग्लास टचपैड मिल जाता है।
Infinix Inbook Air Pro+ Processor
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह लैपटॉप Intel Core i5 1334U चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा ग्राफिक्स हेतु इसमें Intel Iris Xe Graphics G7 प्रोसेसर भी मिलता है।
Infinix Inbook Air Pro+ RAM Storage
इस I5 लैपटॉप में आपको 16GB रैम मिलती है साथ ही 512gb SSD मिल जाती है, जिसकी वजह से आपको सुपरफास्ट प्रोसेसिंग मिलती है। यह लैपटॉप विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Infinix Inbook Air Pro+ Battery
यह लैपटॉप 70 Wh Battery की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसमें आपको फास्ट चार्जिंग टाइप सी पोर्ट के साथ में मिल सकता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप आराम से इस लैपटॉप को 8 से 10 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
Infinix Inbook Air Pro+ Other Features
यह लैपटॉप एवरीडे उपयोग करने के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है क्योंकि इसमें परफॉर्मेंस बहुत अच्छी मिलेगी। इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन भी आपको मिल जाता है, साथ ही एचडीएमआई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 के साथ 2 USB 3.0 और 2 USB Type C Port मिल जाते हैं।
Infinix Inbook Air Pro+ – Overview
Specification | Details |
Launch Date | October 17, 2024 |
Design | Slim body made of aluminum-magnesium alloy, backlit keyboard, AI button |
Display | 14-inch AMOLED, QHD+ resolution, 120Hz refresh rate, premium glass touchpad |
Processor | Intel Core i5 1334U with Intel Iris Xe Graphics G7 |
RAM and Storage | 16GB RAM, 512GB SSD, Windows 11 OS |
Battery | 70Wh battery, fast charging via USB-C, 8-10 hours backup |
Connectivity | HDMI, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, 2 USB 3.0 ports, 2 USB-C ports, built-in microphone |