iQOO Neo10 सीरीज भारत में लांच होने के लिए पूरे तरीके से तैयार है, इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन रहेंगे जिनके नाम iQOO Neo10 और iQOO Neo10 Pro हैं, यह दोनों ही स्मार्टफोन 29 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन का जबरदस्त प्रमोशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन में Visionox F1 डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जिसकी वजह से आपकी डिस्प्ले देखने का एक्सपीरियंस पूरे तरीके से बदल जायेगा।
iQOO Neo10 का डिस्प्ले
Visionox F1 टेक्नोलॉजी, नई पीढ़ी की लाइट-एमिटिंग सामग्री पर आधारित है, जिसे iQOO Neo10 सीरीज में पहली बार शामिल किया गया है। यह iQOO और Visionox के बीच पार्टनरशिप का रिजल्ट है। बताया जा रहा है कि Visionox F1 में 7 इंडस्ट्री-लीडिंग फीचर्स, 3 इनोवेटिव ब्रेकथ्रू और 4 हार्डवेयर एडवांसेज मौजूद हैं।
iQOO ने इस डिस्प्ले के लिए खासतौर पर 18 डिस्प्ले ट्यूनिंग टेक्नोलॉजी डेवलप की हैं। इसकी मदद से यूजर्स को एक शानदार और स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें 10,000-लेवल की सिल्की स्मूथ डिमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाती है। इसके अलावा इसमें Eye-Care सर्किट डिज़ाइन और Eco पिक्सल अलाइनमेंट जैसी टेक्नोलॉजी शामिल की गई हैं, जो बैटरी की खपत को कम करने के साथ-साथ आंखों को आराम भी देती हैं।
बैटरी और डिमिंग टेक्नोलॉजी है खास
iQOO Neo10 के डिस्प्ले में 8T LTPO सर्किट डिज़ाइन और Eco Screen Driver Chip का इस्तेमाल किया गया है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2592Hz फुल ब्राइटनेस डिमिंग और 4320Hz अल्ट्रा-हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के फायदे
बताया जा रहा है कि Visionox F1 डिस्प्ले, Full Link Color Management के साथ आती है। Adaptive Color Temperature टेक्नोलॉजी की मदद से यह हर लाइटिंग कंडीशन में बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा गेमिंग लवर्स के लिए इसमें Eye Protection Modes जोड़े गए हैं।
इसमें Demura 2.0 और ODC मल्टी-फ्रेम शैडो कंपंसेशन एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्क्रीन की यूनिफॉर्मिटी बढ़ती है। साथ ही, AI Auto Brightness Adjustment और Anti-Fatigue Brightness Adjustment 2.0 जैसी खासियतें इसे हर तरह के यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाती हैं।
iQOO Neo10 सीरीज से हो रही नई शुरुआत
Visionox F1 डिस्प्ले के साथ iQOO Neo10 और Neo10 Pro स्मार्टफोन्स, फ्लैगशिप सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करने की ओर बढ़ रहे हैं। iQOO Neo10 सीरीज उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहते हैं।