Oppo F27 Pro+ 5G launch in India : भारत में IP69 की रेटिंग के साथ लॉच होने वाला पहला वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन

Hitesh Purohit

New Oppo F27 Pro+ 5G launch in India:

वैसे तो Oppo अपने कैमरा और डिज़ाइन के लिए बहुत फेमस है और कुछ समय पहले इसे कैमराफोन के नाम से भी जाना जाता था। लेकिन इस बार Oppo लेकर आया है अपनी F-series का एक धमाकेदार फोन जिसने इसके यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है, जी हां हम बात कर रहे है|

Oppo के नए स्मार्टफोन Oppo F27 Pro+ 5G के बारे में जो 13 जून को लॉच हो चुका है जिसकी प्री-बुकिंग हमें 20 जून से अमेज़न पर देखने को मिलेगी। हालांकि इस बार Oppo ने इसकी ड्यूरेबिलिटी पर ज्यादा फोकस किया है जिसकी वजह से इसे monsoon proof भी कहा जा रहा है। तो चलिए जानते है इसके ख़ास फीचर्स के बारे में…

Highlights

  • OPPO F27 Pro+ भारत का पहला IP69-रेटेड फोन है।
  • स्मार्टफोन में दो रंग विकल्पों में एक vegan चमड़े का बैक डिज़ाइन है।
  • 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 7050 SoC और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

कैसा है इसका डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी ?

Oppo F27 Pro+ 5G में कंपनी ने 360 डिग्री बॉडी आर्मर का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से Oppo इस फोन की ड्यरेबिलिटी का डंका ज़ोर-ज़ोर से पीट रहा है। जिसकी मदद से यह फोन लंबे समय तक टिकेगा बिल्कुल अपने नाम की तरह। 6.7inch का ये फोन अपने गोल कैमेरा मॉड्यूल के साथ आता है जिसके चारों ओर मैटल की रिंग लगी हुई जो फोन के लुक्स को और भी आकर्षक बना देता है।

इस फोन का वजन लगभग 167 ग्राम है जिसका Screen to Body Ratio 93% के करीब है, और अपने आकर्षक लुक्स और डिज़ाइन की वजह से ये प्रीमियम फोन बहुत ही हैंडी बन जाता है। इसमें दो कलर्स आते है मिडनाइट नेवी और डस्क पिंक। Fast Charging को सपोर्ट करने वाला 5000mAh की बैट्री के साथ आने वाले इस फोन के साथ हमें एक ड्यूअल टोन वाला लाइट थिन ट्रांसपैरेंट बैक कवर, 67वॉट का चार्जर और type A to type C यूएसबी केबल भी मिलती है।

Fast Charging को सपोर्ट करने वाला 5000mAh की बैट्री

आइए जानते है इसके Display और Performance के बारे में:

यदि इसके Display की बात करे तो 93% Screen Ratio के साथ आने वाला 6.7inch का ये फोन 120HZ रिफ्रेश रेट और Centre Punch hole डिज़ाइन के साथ आता है। जिसमें हमें FHD+ resolution के साथ Ultra-tough 3D curved Amoled Display देखने को मिलती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 940 NITS और पिक्सल डेंसीटी 394PPI है।

3d Curved Amoled Display



वहीं अगर हम इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें हमें Media tek का 7050 डायमेंसिटी वाला 6nm चिपसेट मिलता है जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी दमदार बनाता है जिसमें आप एकदम स्मूथ गेमिंग कर सकते हैं। हालांकि अगर आप परफॉर्मेंस बेस्ड स्मार्टफोन की तलाश मे हैं तो आपके पास मार्केट में और भी कई ऑपशंस मौजूद है।

इसका कैमरा और बाकी फीचर्स:

Oppo F27 Pro+ 5G का गोल कैमरा माड्यूल इसके लुक्यूस को यूनीक बनाता है। यदि इसके कैमरे की बात कर तो इसका बैक कैमरा 64+2 MP के साथ आता है जिसमें आप 4k वीडियो 30fps पर शूट कर सकते हैं और इसका फ्रंट कैमरा 8 MP के साथ आता है जिसमें आप 1080pixel पर वीडियो शूट कर सकते हैं।

इसके बाकी के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें इन डिसप्ले fingureprint sensor, Face unlock जैसे कई सेंसर मिलते हैं, अगर इसकी कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें हमें 7 5G बैंड्स, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 और Bluetooth5.3 जैसे कई ऑपशंस मिलते हैं।

IP69 की रेटिंग के साथ भारत में लॉच होने वाला पहला वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन:

Oppo कुछ समय पहले अपने बहतर कैमरे की वजह से कैमराफोन के नाम से जाना जाता था जिसके बाद अब अपनी F-series का फोन Oppo F27 Pro+ 5G लॉच करने के बाद वह भारत का पहला वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन बन गया है।

लोगों की कनफ्यूज़न को दूर करने के लिए उन्हें बता दे की IP67 और IP68 रेटिंग के साथ आने वाले फोन वॉटर रेसिसटेंट होते है वॉटरप्रूफ नहीं जिसका मतलब फोन को हल्का-सा भीगने पर कुछ नहीं होगा लेकिन वॉटरप्रूफ फोन एक स्टप आगे है जो काफी देर तक पानी में बचा रह सकता है।

water


तो ये था Oppo का Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन जिसने अपने लुक्स और बिल्ड क्वालिटी की वजह से टेक मार्केट में हड़कंप मचा दी है जिसके बाद ये भारत का पहला वॉटरप्रूफ फोन बन गया हैं। Oppo का ये फोन अपने दो वेरियेंट्स के साथ मार्केट में आएगा जिसका एक वेरियेंट है 8+128GB जिसकी कीमत 27,999 रुपए है और दूसरा वेरियेंट है

8+256GB जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। हालांकि आज ही ये स्मार्टफोन लॉच हुआ है जिसकी पहली सेल हमें 20 जून को अमेंज़न पर देखने को मिलेगी। इस फोन से संबंधित तमाम बैंक ऑफर्स के बारे में आगे जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *