इस साइट पर मिल रहा है samsung galaxy m34 के ऊपर भारी डिस्काउंट ऑफर जाने पूरी जानकारी

Hitesh Purohit

Amazon पर आए दिन नए-नए प्रकार के ऑफर्स आते रहते हैं फिर चाहे वह कपड़ों की बात हो या मोबाइल फोन की। आज हम बताएंगे आपको हाल ही में चल रहे amazon के ऑफर की जो की Samsung Galaxy m34 5G की खरीदी पर मिल रहा है।‌ वैसे तो और भी काफी सारे स्मार्टफोन पर इस प्रकार के ऑफर चल रहे होंगे परंतु आज इस आर्टिकल में हम आपको samsung galaxy m34 की विशेषताओं के बारे में बताएंगे ।

यदि आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं पर पैसे की दिक्कत के कारण नहीं खरीद रहे थे या फिर आपका बजट थोड़ा काम है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। यह मौका केवल कुछ समय के लिए ही रहेगा तो जल्द से जल्द इसका फायदा उठाने में आपको देर नहीं करनी चाहिए। तो चलिए बात करते हैं इसके शानदार features और सस्ते price की:

Price – कोई भी स्मार्टफोन लेते समय ग्राहक को सबसे ज्यादा चिंता होती है उसकी कीमत की तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं इसकी कीमत की जो की है 24,499 रुपए। परंतु घबराइए नहीं amazon आपको दे रहा है यह शानदार मोबाइल 47 फ़ीसदी discount के साथ।

amazon से इस मोबाइल को आप केवल 12,999 रूपए की किफायती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। यदि आप EMI पर फोन खरीदना चाहते हैं तो आप हर महीने केवल 630 रुपए देकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी बजट कंडीशन पर भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस स्मार्टफोन की कम कीमत ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है परंतु याद रहे यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए हो सकता है इसलिए जल्द से जल्द इसकी सारी जानकारी इकट्ठा करके इसे खरीदने की तैयारी करें।

Camera – सोशल मीडिया के जमाने मैं आजकल फोटो खींचना तो हर व्यक्ति को पसंद है।Samsung Galaxy m34 स्मार्टफोन में आपको तीन सेटअप का कैमरा मिलता है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पाया जाता है। इस फोन से आप अच्छी क्वालिटी की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया एकाउंट्स पर डाल सकते हैं।

Storage और ‌brightness – 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में आपको भरपूर स्टोरेज मिलता है।‌ काफी लोगों की है शिकायत होती है कि उनके फोन में स्पेस नहीं है पर इस फोन में आपको स्पेस की चिंता करने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है। इसमें आपको 1000 नीट्स की पिक brightness भी मिलती है जिससे कि आप बाहर धूप में भी इसे बिना किसी परेशानी के आराम से चला सकते हैं।

Battery- क्या आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है या फिर ज्यादा देर तक नहीं चल ? तो घबराइए नहीं इस स्मार्टफोन में आपको बार-बार फोन चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह स्मार्टफोन आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला सकता है क्योंकि यह फोन आपको 6000 mAh की बैटरी देता है जो की 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस फोन को एक बार चार्ज करने के बाद आप दो दिन तक चला सकते हैं। amazon पर इस फोन के साथ चार्जर की सुविधा उपलब्ध नहीं है यानी कि यदि आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपको बिना चार्जर के दिया जाएगा आपको इसका चार्जर अलग से खरीदना होगा।

अन्य फीचर्स -‌ इस स्मार्टफोन के कलर की बात करें तो यह silver ,waterfall blue और midnight blue में उपलब्ध है ।इस फोन में आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है साथ ही 6.5 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले। connectivity के लिए इसमें Bluetooth,wi-fi आदि की सुविधा दी जाती है ।

यदि आप ज्यादा खर्च किए बगैर अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। यह स्मार्टफोन samsung के स्टोर पर उपलब्ध है परंतु amazon से यह स्मार्टफोन खरीदने पर आपको काफी अच्छा फायदा हो सकता है और आपका‌ financial budget भी नहीं हिलेगा।‌

वैसे तुम्हें स्मार्टफोन है आपको काफी अच्छी camera quality ,display ,brightness, batteryऔर अन्य अच्छे फीचर्स के साथ मिल रहा है परंतु फिर भी हम आपको स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसके फीचर्स, कीमत आदि चीजों की अच्छी तरह से जांच करने की सलाह देते हैं। ऐसे ही नए-नए ऑफर्स और शानदार स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *