Poco Upcoming Smartphone: पोको कंपनी द्वारा जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दो नए डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों ही डिवाइस को POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G नाम दिया गया है। अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्दी यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होते हुए नजर आएंगे।
आईए जानते हैं पोको के इन नए स्मार्टफोन के फीचर्स, लॉन्चिंग डेट और प्राइस डिटेल के बारे में।
Poco Upcoming Smartphone
भारत में जल्द ही ये दोनों स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G लॉन्च होने वाले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि माइक्रोसाइट पर इसकी डिटेल लीक हो चुकी है। दोनों ही स्मार्टफोन 17 दिसंबर 2024 को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो जाएंगे, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसका ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह एक मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन रहने वाला है, जो ओप्पो, वीवो, रियलमी जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।
POCO M7 Pro 5G के फीचर्स
पोको M7 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की OLED HD+ डिस्प्ले मिल जाएगी, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यहां पर डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन मिल जाएगा, साथ ही 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी इसमें मिल सकता है।
अभी तक जो जानकारी आई है, उसके अनुसार इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा आपको देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इसकी ऑफिशियल प्राइस की कोई डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन यह स्मार्टफोन आपको ₹20,000 से लेकर ₹25,000 की रेंज में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है।
POCO C75 5G के फीचर्स
पोको C75 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले आपको मिल सकती है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। प्रोसेसिंग के लिए इसमें आपको Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें आपको 8GB, 12GB और 16GB रैम का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें आपको 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी इसमें मिल जाएगा।
इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया जाएगा। मिल रही जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा और इसमें 5160mAh की बैटरी आपको मिलने वाली है।