26GB रैम के साथ इस दिन एंट्री मारेगा Realme P1 Speed 5G, AI टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

Hitesh Purohit

Realme P1 Speed 5G: रियलमी कंपनी ने अपनी P1 सीरीज में अब तक 2 स्मार्टफोन लांच किये थे। इसी सीरीज में अब एक और नया स्मार्टफोन एंट्री करने वाला है जिसका नाम Realme P1 Speed 5G है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की ऑफिसियल लांच डेट 15 अक्टूबर 2024 बताई गई है। इस स्मार्टफोन के सभी डिटेल्स ऑनलाइन पहले ही जारी हो गए है।

इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। आइये जानते है इस स्मार्टफोन के लांच से पहले इसके टॉप फीचर और कीमत के बारे में।

Realme P1 Speed 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme P1 Speed 5G Design

देखने में आपको यह स्मार्टफोन कुछ कुछ Realme P1 or Realme P1 Pro मॉडल का जैसा ही लगता है। पीछे की साइड में बड़ी सर्कुलर शेप में आपको कैमरा यूनिट देखने को मिलती है। साथ ही फ्रंट में आपको पंचहोल डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो टीजर जारी हुआ है इसमें ब्लू रंग के स्मार्टफोन को दिखाया गया है।

Realme P1 Speed 5G Display 

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले का रेज्योल्युशन 1080 x 2400 pixels है। इस डिस्प्ले में आपको फिंगर-प्रिंट डिस्प्ले मिल जाती है।

Realme P1 Speed 5G Processor 

परफॉरमेंस के मामले में यह स्मार्टफोन टॉप नोच रहने वाला है इसमें आपको Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर मिल जाता है। यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर रहने वाला है जिसे 12GB रैम और 14GB वर्चुअल रैम के साथ कनेक्ट किया गया है। ऐसे में आपको इस फोन में 26GB रैम का पॉवर मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम वैरिएंट में आने वाला है।

Realme P1 Speed 5G Camera 

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलेगा जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लेस बताया जा रहा है। इसकी वजह से आपकी फोटोग्राफी का लेवल बढ़ जायेगा। यह कैमरा OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा इसमें मिल जाता है।

Realme P1 Speed 5G Battery 

रियलमी के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिल जाती है जो 45 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 6050 mm2 स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम मिलेगा जो गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाएगा।

Realme P1 Speed 5G – Overview 

FeaturesDetails
Launch Date15 October 2024
PriceUnder ₹20,000
Display6.67-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, 2000 nits brightness, 1080 x 2400 pixels resolution
ProcessorMediatek Dimensity 7300 Energy, Octa-core
RAM & Storage12GB RAM + 14GB Virtual RAM (total 26GB), 8GB/12GB variants
CameraTriple Camera Setup: 50MP Primary (AI tech, OIS), 16MP Front Camera
Battery5000mAh, 45W fast charging, 6050 mm² stainless steel vapor cooling
DesignPunch-hole display, circular rear camera design, Blue color option
Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *