Redmi Note 14 Pro+ की लॉन्चिंग डेट को भारत में कंफर्म कर दिया गया है। शाओमी कंपनी द्वारा यह बेहतरीन स्मार्टफोन सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी शेयर की है। कुछ समय पहले ही शाओमी कंपनी द्वारा इस सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर जारी किया गया था। Redmi Note सीरीज में पहली बार 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है, ऐसा उम्मीद की जा रही है।
कब लॉन्च होगा Redmi Note 14 सीरीज?
आप सभी को बता दें कि Redmi Note 14 सीरीज में कुल तीन मॉडल लॉन्च होने वाले हैं, जिनके नाम Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ बताए जा रहे हैं। देखने में ये तीनों मॉडल बिल्कुल एक जैसे लगने वाले हैं। हालांकि Note 14 Pro में आपको ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे और Pro+ में आपको सबसे ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। यहां पर कुछ हार्डवेयर के बदलाव भी Pro+ मॉडल में देखने को मिलेंगे।
Redmi Note 14 Series Launch Date
लॉन्चिंग डेट की बात करें तो Redmi की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 दिसंबर 2024 की डेट दी गई है। भारत में यह दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद आप इसे आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं।
200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद
शाओमी कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर यह नहीं बताया है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, इंटरनेट पर जो भी खबरें सुनने को मिल रही हैं, उसके अनुसार Pro+ मॉडल में 200 मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, Pro मॉडल और Pro+ मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आने वाला है, जो अब तक का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन रहेगा।
Redmi Note 14 Series Features
- इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की कर्व डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
- 1.5K रेजोल्यूशन के साथ इस डिस्प्ले में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है।
- यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेंगे।
- बेस मॉडल और Pro मॉडल में आपको MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है।
- जबकि Pro+ मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।
मिल रही जानकारी के अनुसार, इस फोन में आपको 6200mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 45 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, Pro+ मॉडल में 90 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। फोन की लॉन्चिंग नजदीक है, ऐसे में जल्द ही पूरी जानकारी हमारे सामने होगी।