Honor X60: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ दिवाली से पहले जबरदस्त लॉन्च, प्री-ऑर्डर में पाएं बंपर ऑफर्स!

Desk

Honor X60 Series: ऑनर कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही Honor X60 सीरीज की लॉन्च करने के बारे में जानकारी दी गई थी। अब इस सीरीज के आने वाले दो स्मार्टफोन Honor X60 और Honor X60 Pro के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ चुकी है, साथ ही इनका डिजाइन भी रिवील कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन दिवाली से पहले ही भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

ऑनर कंपनी द्वारा इन दोनों स्मार्टफोन को ऑफिसियल वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। यहां पर आपको यह स्मार्टफोन अलग-अलग रंगों में खरीदने के लिए मिल जाता है। आईए जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

Honor X60 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X60 Best Feature

इस स्मार्टफोन का प्रो मॉडल 12GB+512GB वेरिएंट के साथ China Mobile Beidou satellite SMS कम्युनिकेशन को सपोर्ट करेगा। इस प्राइस रेंज में यह पहला स्मार्टफोन है जो इस टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Honor X60 Display 

इस मोबाइल में आपको बेस मॉडल के अंदर 6.8 इंच की अमोलेड डिस्पले मिल सकती है।  FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट इसमें देखने को मिल सकता है। इसके प्रो मॉडल में आपको डिस्पले क्वालिटी ज्यादा बेहतरीन मिल सकती है।

Honor X60 Color Option

f26431a8a45e7dfb0e4bc00cc2a27658

Honor X60 स्मार्टफोन आपको एलिगेंट ब्लैक, हैहुकिंग और मून शैडो वाइट रंगों में मिल जाएगा। जबकि इसका प्रो मॉडल बेसाल्ट ग्रे, बर्निंग ऑरेंज, स्काई ब्लू और एलिगेंट ब्लैक रंगों में उपलब्ध हो सकता है।

Honor X60 Processor 

यह मेंटेनेंस सेगमेंट का पावरफुल स्मार्टफोन है जिसको स्मूथ बनाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिल जाता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित MagicOS 8 पर काम करेगा।

Honor X60 RAM ROM

इस स्मार्टफोन के अंदर आपको चार अलग-अलग मेमोरी वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें प्राइमरी वेरिएंट 8GB रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है। इसके अलावा आपको 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट भी इसमें मिल जाता है।

Honor X60 Camera

wp 17285319870842516480292844044550

इस स्मार्टफोन में आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 108 मेगापिक्सल का हो सकता है। वही आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी इसमें देखने को मिल सकता है।

Honor X60 Battery 

इस स्मार्टफोन में आपको 5,800mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 35 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

FeatureDetails
Launch Details12GB RAM, 512GB Storage, Pre-order available before Diwali
Best FeatureSupports China Mobile Beidou Satellite SMS Communication
Display6.8-inch AMOLED, FHD+ resolution, 120Hz refresh rate
Colour OptionsElegant Black, Haihoking, Moon Shadow White (Pro: Basalt Grey, Burning Orange, Sky Blue)
ProcessorMediaTek Dimensity 7025, Runs on Android 14 (MagicOS 8)
RAM/ROM Variants8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB
Camera108MP Triple Rear Camera with LED Flash, 8MP Selfie Camera
Battery5,800mAh, Supports 35W Fast Charging
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *