iQOO 13 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा! स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आने वाले फीचर्स उड़ा देंगे होश!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO 13 Launch Date: आईक्यू कंपनी द्वारा अपनी नंबर सीरीज का अगला स्मार्टफोन iQOO 13 जल्द
ही लांच किया जायेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में लीक हुई जानकारी के अनुसार इसमें आपको पावरफुल
स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर मिलता है, जिसमे पहली बार स्व-विकसित सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 का इस्तेमाल
किया जा रहा है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की लांच डेट और अन्य संभावित फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है।
आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

iQOO 13 Launch Date

सबसे पहले इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में लांच किया जायेगा। इसके डिजाईन रिविल की जो तस्वीरे सामने आई है उसमे लांच डेट 9 दिसम्बर 2024 बताई जा रही है। हालाँकि भारतीय मार्केट में यह कब तक उपलब्ध होगा इसके बारे में कोई भी इनफार्मेशन नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO 13 Design

इसकी पहली तस्वीरे सामने आने के बाद डिजाईन से पर्दा उठ गया है। इसमें आपको iQOO 12 की तुलना में बड़ी साइज़ का कैमरा कटआउट देखने को मिलेगा, जिसे मेटल फ्रेम से सुरक्षित किया गया है। फ्रंट साइड में सेल्फी कैमरा के लिए एक छोटा कटआउट दिखाई दे रहा है।

iqoo 13 specs leak

iQOO 13 Display 

पिछले फोन की तुलना में इसमें आपको बेहतरीन डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें आपको 6.7 इंच की 2K Amoled डिस्प्ले मिल सकती है जो 144Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

iQOO 13 Processor 

आपको इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 4 Chipset मिल जाता है जिसे सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 के साथ कनेक्ट किया गया है। ऐसा पहली बार किसी स्मार्टफोन में देखने को मिल रहा है जिससे आपको सुपरस्मूथ परफॉरमेंस मिलता है।

READ ALSO  Upcoming Smartphones January 2025: जनवरी के महीने में लांच होने जा रहे हैं यह टॉप पावरफुल स्मार्टफोन, देखिए पूरी लिस्ट

iQOO 13 RAM ROM

इस स्मार्टफोन में आपको अधिकतम 16GB तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकता है।

iQOO 13 Camera

iqoo 12 series

इसमें आपको बेक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX921, सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड Samsung ISOCELL JN1, और तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का IMX826 2x टेलीफोटो लेंस मिल सकता है ।

iQOO 13 Battery 

यह स्मार्टफोन आपको 6100mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिल सकता है, इसके अलावा इसमें 120W के फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी आपको देखने को मिल सकता है।

Here’s the information in a table format:

FeatureDetails
ModeliQOO 13
Launch Date9th December 2024 (China), India launch date unknown
Display6.7-inch 2K AMOLED, 144Hz refresh rate
ProcessorSnapdragon 8 Gen 4 with Supercomputing Chip Q2
RAMUp to 16GB
StorageUp to 1TB
Rear CamerasTriple Camera Setup: 50MP Sony IMX921 (Primary), Ultra Wide Samsung ISOCELL JN1, 50MP IMX826 2x Telephoto
Battery6100mAh with 120W Fast Charging
DesignLarger camera cutout, metal frame, front selfie camera cutout

Leave a Comment