Latest Gadgets Launch: जानी-मानी कंपनी Lyne Originals द्वारा भारतीय मार्केट में 6 नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया गया है। इन प्रोडक्ट्स का नाम CoolPods 51 TWS Earbuds, CoolPods 53 TWS Earbuds, JukeBox 30 Speaker, JukeBox 29 Speaker, Rover 28 Neckband और PowerBox 14 Pro Power Bank रहने वाला है। यह सभी गैजेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर और देश के सभी मोबाइल एसेसरीज स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
अगर आप भी इनमें से किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई डिटेल को ध्यान से पढ़ें।
CoolPods 51 TWS Earbuds और CoolPods 53 TWS Earbuds
Lyne Originals के यह दोनों ही इयरबड्स 120 घंटे का प्लेबैक टाइम आपको देते हैं। क्रिस्टल-क्लियर आवाज के साथ ही आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी इनमें मिल जाता है। यहां पर टच स्क्रीन एलईडी डिस्प्ले भी दी गई है। गेमिंग करने के दौरान ये इयरबड्स आपको बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं। ये एयरपॉड्स टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
JukeBox 30 Speaker और JukeBox 29 Speaker
कंपनी द्वारा JukeBox 29 Speaker लॉन्च किया गया है, जो 10 वाट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 6 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। यहां पर आपको एफएम रेडियो, टीएफटी कार्ड स्लॉट और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
JukeBox 30 Speaker की बात करें, तो इसमें आपको 40 वाट का साउंड आउटपुट मिल जाता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। यहां पर आरजीबी लाइटिंग के साथ ही रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है।
Rover 28 Neckband
कंपनी ने एक बेहतरीन और शानदार नेकबैंड लॉन्च किया है, जो एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। इस नेकबैंड में आपको ब्लूटूथ 5.3 ऑफर किया गया है। एक बार चार्ज होने के बाद 100 घंटे का प्लेबैक टाइम इसमें मिल जाता है। इसमें आपको गेमिंग मोड मिलता है। साथ ही मैग्नेटिक एयरपॉड्स और टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।
PowerBox 14 Pro Power Bank
कंपनी ने यह लेटेस्ट पावर बैंक लॉन्च किया है, जो 20,000 एमएएच की कैपेसिटी के साथ आता है। यह 33W PD + QC मल्टी-प्रोटोकॉल फीचर के साथ आता है। इसमें टाइप-सी पोर्ट और डिजिटल पावर लेवल मीटर भी दिया गया है।