Oppo Find X8 Launch Date हुई फाइनल, Dimensity 9400 चिपसेट के साथ मिलेगा iPhone 16 जैसा फीचर

Hitesh Purohit

Oppo Find X8 Launch Date: मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो द्वारा जल्द ही Oppo Find X8 सीरीज को लांच किया जाएगा। इसके लिए कंपनी द्वारा एक फाइनल लॉन्च डेट भी जारी कर दी गई है। इस सीरीज में कुल चार वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में आपको आईफोन 16 जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Oppo Find X8 कब लॉन्च होगा और इसकी स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं? आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Oppo Find X8 Launch Date

Oppo Find X8 Special Feature

विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि आईफोन 16 सीरीज की तरह ही इसमें कैमरा कंट्रोल बटन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में BeaconLink नामक एक ऑफ-नेटवर्क संचार सुविधा देखने को मिलेगी। साथ ही यह स्मार्टफोन 50 वाट की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

Oppo Find X8 Display 

इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की BOE display मिल सकती है जो 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी, साथ ही यह है डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है।

Oppo Find X8 Camera

लीक हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel Sony LYT-600 सेंसर हो सकता है। इसमें आपको एक कैमरा कंट्रोल बटन भी देखने को मिल सकता है, जैसा आईफोन 16 में भी देखा गया था।

Oppo Find X8 RAM ROM

इस स्मार्टफोन में आपको 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है, साथ ही 1TB तक का स्टोरेज भी इसमें आपको मिल सकता है। हालांकि ऑफिशियल जानकारी अभी तक कंपनी द्वारा बताना बाकी है।

Oppo Find X8 Processor 

mediatek dimensity 9400 1728461985395
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिल जाता है, जिसकी वजह से आपका स्मार्टफोन बिना हैंग हुए काम करता है।

Oppo Find X8 Battery 

इस स्मार्टफोन में आपको 5,700mAh की बैटरी मिल जाती है जो 80 वाट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Find X8 – Overview

FeatureDetails
Launch Date24 October 2024 (China), India launch date not confirmed
Special FeaturesiPhone 16-like camera control button, BeaconLink, 50W Magnetic Wireless Charging
Display6.5-inch BOE Display, 1.5K resolution, 120Hz refresh rate
Camera50MP Triple Camera Setup with Sony LYT-600 Sensor
RAM/StorageUp to 16GB RAM, 1TB storage (yet to be officially confirmed)
ProcessorMediaTek Dimensity 9400 Chipset
Battery5,700mAh battery, supports 80W SuperVOOC charging
Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *