Swagbucks App से रोजाना कमाए 800 रूपये तक, मोबाइल से घर बैठे रोजाना करना होगा 30 मिनट काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Swagbucks App: ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने वाले ऐप में पहले नंबर पर स्वैगबक्स ऐप आता है। अगर आपने अभी तक इस ऐप के माध्यम से कमाई नहीं की है तो आप बहुत कुछ खो रहे हैं। आज हम आपको स्वैगबक्स ऐप के बारे में बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आप रोजाना ₹800 से लेकर ज्यादा की कमाई भी कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको स्वैगबक्स ऐप के बारे में बताने वाले हैं। यहां पर हम जानेंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल में स्वैगबक्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उसके माध्यम से कमाई कर सकते हैं।

Swagbucks App – Overview

CategoryDetails
App NameSwagbucks App
DeveloperProdege
DescriptionEarn money through surveys, games, web searches, and referrals from the comfort of your home.
Platform AvailabilityAndroid and iOS
Downloads5 million+
Play Store Rating4.4 stars (220,000+ reviews)
Earning PotentialUp to ₹800 daily
Earnings TypePoints (SB), redeemable for PayPal cash or gift cards
Ways to Earn1. Completing surveys2. Playing games3. Web searches4. Referring friends
Referral ProgramEarn 10% commission on friends’ lifetime earnings
Registration Process1. Download the app from Play Store2. Open the app and grant required permissions3. Sign up using email and create a password4. Accept terms and conditions to complete the account setup
Withdrawal Process1. Open the app and click on the 3-dot menu2. Select Redeem SB3. Choose PayPal and click Redeem4. Funds are transferred to the linked PayPal account
Minimum Work Required30 minutes daily

Swagbucks App क्या है? 

स्वैगबक्स ऐप को बनाने वाली कंपनी का नाम Prodege है। आप इस ऐप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गेम्स खेल कर और सर्वे पूरा करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस ऐप को 2.2 लाख लोगों ने 4.4 स्टार की रेंटिंग दी है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह एक जेनुइन सर्वे ऐप है जहां पर आप रोजाना थोड़ा बहुत काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Swagbucks App से पैसे कैसे कमा सकते है

स्वैगबक्स ऐप के माध्यम से आप चार प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। आइये इन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं।

Survey पूरा करके

आप इस ऐप के माध्यम से रोजाना कई प्रकार के सर्वे पूरा करके प्वाइंट हासिल कर सकते हैं। अगर आप 10 क्वेश्चन का सही जवाब देते हैं तो आपको दो पॉइंट यहां पर मिलते हैं। सर्वे में आपको सिर्फ कुछ क्वेश्चन का आंसर देना होता है।

Game खेलकर

स्वैगबक्स ऐप के माध्यम से आप गेम्स खेल कर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आप थोड़ा बहुत समय अगर गेम्स खेलने में बिताते हैं तो आपको बहुत अच्छी कमाई की संभावना होती है।

Web Search करके

बहुत कम ऐसे ऐप होते हैं जो आपको सर्च करने पर भी पैसा देते हैं। जैसे आप गूगल पर सर्च करते हैं ठीक वैसे ही आप स्वैगबक्स ऐप में वेब सर्च करके कोई भी क्वेरी ढूंढते हैं तो आपको बदले में पॉइंट्स मिलते हैं।

Refer करके पैसे कमाना

चौथा तरीका है कि आप स्वैगबक्स ऐप पर दोस्तों को रेफर कर सकते हैं। प्रत्येक रेफर के लिए आपको बहुत अच्छा पैसा मिलता है। आपके रेफर किए हुए लोग जितने भी कमाई करते हैं। उसका 10% कमीशन आपको लाइफटाइम मिलता है।

Swagbucks App का अकाउंट कैसे बनाये

क्वेग बैक ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आर्टिकल के अंत में आपको डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं। उस पर क्लिक करें और गूगल स्टोर पर पहुंच जाए।

AD 4nXcYnugPi8ilA0vPtw xpwhSRoI7Fk02WEke5rQJFwpTfiOhWVawyamIKvEsd4nMidPFBmLY0WLzLYa2IuaEuyGfK0MzpN0P8iZqEy KoMM6JHaDX
  • इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से इसमें एक बॉक्स ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है और ओपन बटन पर क्लिक करना है
  • पहली बार जब इस ऐप को ओपन करेंगे तो कुछ परमिशन आपको देनी पड़ेगी इसके बाद आपको साइन अप बटन पर क्लिक करना है और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना है
  • इसके बाद आपको सभी प्रकार के टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और सिग्नम बटन पर क्लिक करना है जिससे आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है

Swagbucks App से पैसे कैसे निकाले

स्वीट बॉक्स ऐप के माध्यम से आप अपना कमाया गया पैसा बहुत ही आसानी से विड्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताएगी प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको तो एक वक्त ऐप को ओपन करके 3 डॉट आपको नजर आ रहे होंगे उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Redeem SB के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको PayPal को सेलेक्ट करके Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कुछ ही समय में आपने जो पैसा विड्रोल किया है वह आपके पेपर अकाउंट में जमा हो जाएगा।

मैं मुकेश अटल हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 8 प्लस वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ काम कर रहा हूं इस दौरान मैंने हिंदी कंटेंट राइटिंग में अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जिनमें फाइनेंस सरकारी योजना नौकरी बिजनेस आइडिया टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल न्यूज आदि प्रमुख हैमेरी खासियत है कि मैं कठिन से कठिन सब्जेक्ट पर भी बहुत ही सरल और रोचक भाषा में आर्टिकल लिखता हूं जिसमें आपको सूचना तो मिलती ही है साथ ही पढ़ने वाले व्यक्तियों को भी शिक्षा मिलती हैकिसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले उसके ऊपर क्वालिटी रिसर्च करना और एक प्रभावशाली आर्टिकल तैयार करना मेरी पहली पसंद है कंटेंट राइटिंग मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं है बल्कि एक आर्ट है

Leave a Comment