Flipkart Big Bachat Days Sale: 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 तक फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल चल रही है। इस सेल में आपको बहुत सारे आइटम बहुत बड़े डिस्काउंट पर खरीदने के लिए मिल जाएगी। अगर आप भी इन दिनों कुछ भी ऑनलाइन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट के इस बिग बचत डेज सेल को एक बार जरूर चेक करें। यहां पर आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में एक बार विचार कर सकते हैं क्योंकि सभी कंपनियों के स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
फ्लिपकार्ट की इस बिग बचत डेज सेल में आपको शाओमी, रेडमी, सैमसंग, वीवो, वनप्लस, नथिंग जैसे सभी ब्रांड के स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो एप्पल भी आपको अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
Flipkart Big Bachat Days Sale
आईफोन की बात करें तो आप अब आईफोन 15 को बहुत ही कम बजट में खरीद सकते हैं। वही आईफोन 14 भी ₹50000 की करीब कीमत में उपलब्ध हो रहा है। डिस्काउंट होने की वजह से आपको यह है ऑफर दिए जा रहे हैं। सैमसंग में आपको s23 सीरीज में तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिलेगा, वही s24 सीरीज में भी बहुत अच्छा डिस्काउंट दिया गया है।
कौन-कौन से स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है
- एप्पल आईफोन 15 128 जीबी आपको 14% के डिस्काउंट के साथ ₹59,999 में मिल रहा है।
- Apple iPhone 15 Plus आपको 18% डिस्काउंट के साथ ₹64,999 में मिल रहा है।
- SAMSUNG Galaxy S23 5G 256 जीबी वेरिएंट आपको 54% के डिस्काउंट के साथ ₹43,999 में उपलब्ध है।
- REDMI 13C का बजट स्मार्टफोन 40% डिस्काउंट के बाद मात्र 7199 रुपए में उपलब्ध है।
- SAMSUNG Galaxy A14 5G का यह स्मार्टफोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम वेरिएंट में 1099 में उपलब्ध है यहां पर 47% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- OnePlus N20 SE का यह स्मार्टफोन 42% डिस्काउंट के साथ मात्र ₹10,399 में उपलब्ध है।
- Infinix Note 40 5G 8GB राम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 36% के डिस्काउंट के बाद 15999 में उपलब्ध है।
- Infinix Note 40X 5G बजट यह स्मार्टफोन 36% डिस्काउंट के बाद 139999 में उपलब्ध है इसमें 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है।
- SAMSUNG Galaxy S24+ 5G 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन 35% डिस्काउंट के बाद ₹64,999 में उपलब्ध है।