Realme Narzo 70 pro 5G Specifications, Features, Design और जाने डिटेल्स

Santhosh P

Realme Narzo 70 pro 5G Launch date को लेकर खबरें आ रही है माना जा रहा है कि यह साल 2024 अप्रैल महीने में सबसे पावरफुल smartphones है ऐसे में customer बेताब है जानने को Realme Narzo 70 pro Specifications और Realme Narzo 70 pro price in India के बारे में, मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे मोबाइल फीचर्स लीक हो गए हैं जैसे इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP Rear Camera,5000mAh बैटरी मिलेगा l ऐसा कई और फीचर्स है, जो यहां पर दिए गए हैं

Realme Narzo 70 pro 5G specifications: (Realme Narzo 70 प्रो स्पेसिफिकेशन)

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphones कई सारी खूबियां हैं ऐसे में अगर साल 2024 के अप्रैल महीने में कोई फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार Realme Narzo 70 pro specifications और Price जरूर देखें l क्योंकि न केवल इसमें 50MP कैमरा मिल रहा है,बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे हैं. जो नीचे टेबल में दिए गए

Realme Narzo 70 pro 5G

Realme Narzo 70 pro Display: (Realme Narzo 70 प्रो डिस्प्ले)

फोन में आपको 6.67 इंच की स्क्रीन मिलती है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन की डिस्प्ले बड़ी है पर अच्छी है और आपका कंटेंट देखने में भी मजा आएगा.साथ ही 120Hz होने की वजह से डिस्प्ले काफी स्मूथ भी है. डिस्प्ले अच्छे कलर्स भी प्रोडूस करता है क्योंकि यह एक AMOLED डिस्प्ले है।

एक बात मैंने नोटिस की कि Netflix पर HDR का नहीं है, लेकिन अगर आप YouTube पर HDR कंटेंट देखेंगे तो आपको वहाँ पर HDR का सपोर्ट मिल जाएगा.एक बात तो कहनी पड़ेगी कि फोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट है. आपको 2000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है और धूप में मुझे इसको यूज करते हुए कभी दिक्कत नहीं आई.सेटिंग्स में आपको वीडियो एन्हांसर का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन उसको टर्न ऑन करने का बाद मुझे कुछ इतना फायदा नहीं दिखा.इसके अलावा, इसके बॉटम में आपको चिन मिल जाती है

Realme Narzo 70 pro 5G

Realme Narzo 70 pro Camera

Realme Narzo 70 pro फोटोग्राफी के लिए नार्ज़ो 70 प्रो 5जी में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल Hynix Hi1634Q सेंसर मिलता

Realme Narzo 70 pro 5G

Realme Narzo 70 Pro Battery

Realme Narzo 70 pro के इस लेटेस्ट फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.1 के साथ आता है। फोन में तीन साल तक सॉफ्टवेयर और दो साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।

Realme Narzo 70 pro 5G

Realme Narzo 70 pro Price in India

Realme Narzo 70 pro 5G Smartphone 8GB RAM 12GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन को 18,999 रुपए में लॉन्च किया गया हैl वही 8 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 19,999 रुपए है यह फोन ग्लास ग्रीनऔर ग्लास गोल्ड कलर में आता है

Screenshot 20240414 145806 Chrome

Buy Realme Narzo 70 pro Online (Realme 12 pro कहां से खरीदें)

Realme Narzo 70 pro 5G

फोन को देश में Amazon इंडिया और Realme इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रियलमी के इस फोन के साथ कंपनी 2,299 रुपये की कीमत वाले Realme T300 TWS ईयरफोन्स भी मुफ्त दे रही है।बता दें कि हैंडसेट की अर्ली बर्ड सेल आज यानी 19 मार्च को शाम 6 बजे होगी। इस सेल में ग्राहक 4,299 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं।

Read More: 125cc सेगमेंट में आती है 2024

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *