भारत में हुए New laptop launch 2024: बेहतरीन फ्यूचर्स के साथ हुए लॉन्च जाने

ihubguru.com
भारत में हुए नए लैपटॉप लॉन्च

भारत में हुए नए लैपटॉप लॉन्च 2024:

New laptop launch 2024: Dell ने भारत में किया अपना बेहतरीन फ्यूचर्स वाला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. ये शानदार लैपटॉप XPS, Alienware और Inspiron सीरीज का हिस्सा है , ये लैपटॉप Intel Core Ultra Processors के साथ आते है , आप जिसकी मदद से आप लोग इनकी AI कैपिबिलिटीज मिलती है, Intel Core Ultra प्रोसेसर की मदद सिर्फ परफोर्मेंस बेहतर करने में मदद नही मिलेगी बल्कि इससे पावर मैनेजमेंट भी बहुत अच्छा होगा।

भारत में हुए नए लैपटॉप लॉन्च 2024:

Dell ने भारत में चार New laptop launch:

Dell ने भारत में अपने नए चार लैपटॉप लॉन्च कर दिए है, ये बेहतरीन लैपटॉप XPS Alienware और Inspiron का हिस्सा है, ये बेहतरीन लैपटॉप Intel कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आते है, जिसकी मदद से इन लैपटॉप को AI कैपिबिलिटीज मिलती है साथ में ही इसमें ज्यादा बेहतर पावर मैनेजमेंट देखने को मिलेगा।

dell ने बताया कि:

delllaptop 1712741657

Dell ने ये भी बताया कि Intel Core Ultra प्रोसेसर कि मदद से सिर्फ परफोर्मेंस बेहतर करने में ही मदद नही मिलेगी, बल्कि इससे पावर मैनेजमेंट में और ज्यादा बेहतर होगा, Dell ने बताया कि न्यू लॉन्च लैपटॉप का मकसद प्रोफेशनल, क्रिएटर्स, और स्टूडेंट को फायदा पहुंचाना है। आइए अब इनकी फ्यूचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

कीमत और फ्यूचर्स:

Inspiron 14 plus कीमत है 1,05, 999 रुपए है, जबकि Alienware m16 R2 की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपए है, वहीं पर Dell XPS 16 कि शुरुआती कीमत 2,99,990 रुपए है, जबकि XPS 14 कि शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपए है Dell Alienware m16 R2 कि भारतीय बाजार में सेल शुरू हो चुकी है, वहीं पर XPS 14 and XPS 16 की सेल 25 अप्रैल से शुरू होगी।

Read this_Global market Fishla today update 2024: अमेरिका से आई बुरी खबर जाने आगे

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *