फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग: iPhone 15 पर ₹27,000 की छूट, अब कीमत हुई इतनी कम!

Desk

iPhone 15 Flipkart Offer: कुछ समय पहले ही फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डेज से आई थी जिसमें आईफोन 15 पर आपको जबरदस्त ऑफर देखने को मिला था। अगर उस समय आप आईफोन 15 नहीं खरीद पाए थे तो इस समय फ्लिपकार्ट की बिग उत्सव शॉपिंग सेल चल रही है, जिसमें आप आईफोन 15 को बहुत बड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अगर आप भी आईफोन 15 खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए है। 

आज हम आपको आईफोन 15 के इस ऑफर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप बहुत कम कीमत पर आईफोन 15 को अपना बना पाएंगे। 

iPhone 15 – Overview 

SpecificationDetails
Display13.4″ FHD+ IPS LCD, 120Hz, 500 nits, Gorilla Glass
ProcessorIntel Core Ultra 9, Intel Eco Boost Neural Processing Unit
RAM & Storage32GB RAM, 2TB SSD
Battery3-cell 55Wh, 60W fast charging, 26-hour battery life
Ports & ConnectivityWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, 4 Thunderbolt ports, USB-C
Price₹1,81,990 (varies by variant)
AvailabilityFrom 18 October 2024, on Dell India website and exclusive stores
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iPhone 15 Flipkart Offer

आईफोन 15 का ओरिजिनल प्राइस ₹79,990 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ₹22000 के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 57990 हो गई है। इसके साथ ही अगर आप अपने बैंक कार्ड का ऑफर और एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठाते हैं तो इसकी कीमत आपको मात्र ₹52499 पड़ती है। फ्लिपकार्ट द्वारा ₹3000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप सिलेक्टेड बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। यह डील लिमिटेड टाइम के लिए है ऐसे में आपको खरीदने में बिल्कुल देरी नहीं करनी चाहिए। 

iPhone 15 Display

आईफोन 15 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि इसका प्लस मॉडल 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों ही मॉडल में आपको ओल्ड पैनल वाली XDR सपोर्ट डिस्प्ले मिल जाती है। अल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया यह आईफोन बैक पैनल पर भी ग्लास फ्रेम के साथ आता है। 

iPhone 15 Performance 

यह स्मार्टफोन एप्पल a16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 6GB की रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन आपको मिल जाता है। यह स्मार्टफोन आपको एकदम स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। 

iPhone 15 Camera 

कैमरा यूनिट की बात करें तो इसके रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप आपको मिल जाता है, साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन 15 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

iPhone 15 Battery 

इन स्मार्टफोन की बैटरी बहुत अच्छी आती है। आईफोन 15 की बैटरी को अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो लगातार 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक भी देख सकते हैं। वही आईफोन 15 प्लस में आपको लगातार 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइमिंग मिल जाती है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *