Jio Coin Buying Guide: ऑनलाइन जियो कॉइन खरीदने का तरीका? रोजाना फ्री में प्राप्त करे 10 जियो कॉइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Coin Buying Guide: इंटरनेट पर आपको सबसे ज्यादा जियो कॉइन के बारे में चर्चा सुनने को मिलेगी। यह एक ऐसा कॉइन है जो रिलायंस जियो कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है। लांच होने के बाद से ही टेक्निकल और क्रिप्टोकरंसी वर्ल्ड में इसकी बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। भारतीय लोग वैसे भी क्रिप्टोकरंसी में बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड रहते हैं। ऐसे में यह जियो प्वाइंट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि जियो कॉइन क्या है? यह कैसे काम करता है? जियो पॉइंट से कैसे कमाई कर सकते हैं? जियो कॉइन फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं। Jio Coin Buying Guide हम भी यहां पर आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Jio Coin Buying GuideWhat is Jio Coin?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि जियो कॉइन एक डिजिटल करेंसी है। ऐसे में जो लोग इसे क्रिप्टोकरंसी कह रहे हैं उनको अभी रुक जाना चाहिए। जियो कंपनी द्वारा अभी तक यह है नहीं बताया गया है कि यह एक क्रिप्टोकरंसी है। बिटकॉइन और एथेरियम जैसे ही यह जियो कॉइन भी ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर ही बना हुआ है। लेकिन यह एक रिवॉर्ड टोकन के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह जियो कॉइन पॉलीगोन ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से तैयार किया गया है। इस जियो कॉइन की मदद से जियो की विभिन्न एप्लीकेशन को उपयोग करने पर आपको टोकन फ्री में मिलता है। जितने ज्यादा जियो कॉइन आप कमाएंगे उतने ही ज्यादा आपकी कमाई भी होने वाली है।

READ ALSO  दिवाली पर शुरू कर दीजिए यह बिजनेस, बरसने लगेगी लक्ष्मी की कृपा

Jio Coin Buying GuideHow Jio Coin Works

जियो कॉइन एक फ्री में मिलने वाला टोकन है। जब आप जियो एप्लीकेशन जैसे मायजियो सिनेमा, जियो टीवी और स्पेयर ब्राउज़र आदि का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हैं तो आपको यह जियो टोकन बिल्कुल फ्री में मिल जाता है। Jio Coin Buying Guide

जियोमार्ट एप्लीकेशन से अगर आप बिल्कुल फ्री में शॉपिंग करते हैं तो भी आपको यह टोकन मिल जाता है अपनी दैनिक जीवन में आप जियो कंपनी के साथ जितने जुड़े हुए रहेंगे उतने ही ज्यादा टोकन कमाने की संभावना रहती है।

Jio Coin से इनकम कैसे होती है?

जियो कॉइन आपको ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने हैं। भविष्य में एक जियो कॉइन की कीमत तय की जाएगी। ऐसे में आपके पास जितने ज्यादा जियो कॉइन होंगे, आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई मानी जाएगी।

उदाहरण के लिए मान लीजिए जियो को इनकी कीमत ₹50 पर लॉन्च होती है ऐसे में अगर आप रोजाना 10 कॉइन भी बिल्कुल फ्री में अलग-अलग एक्टिविटी करके प्राप्त कर लेते हैं तो आपकी रोजाना की कमाई ₹500 हो जाती है।

Uses of Jio Coin

जियो कॉइन की मदद से आप बिल्कुल फ्री में मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग, डिस्काउंट, ऑनलाइन शॉपिंग आदि कर सकते हैं। अभी तक यह सर्विस एक्टिवेट नहीं हुई है लेकिन इसे भविष्य में एक्टिवेट किया जा सकता है।

Jio Coin Kaise Kharide – जियो कॉइन फ्री में पाने का तरीका

अगर आप जियो कॉइन बिल्कुल फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको पूरी स्टेप्स बता रहे हैं। आपको इन्हें ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन कर लेना है और यहां से JioSphere Browser डाउनलोड करना है।
READ ALSO  Business Idea: शुरू कर दीजिये छोटी फर्नीचर फैक्ट्री, हर महीने होती है 1 लाख रूपये की मोटी कमाई
AD 4nXdGxqTwwFhl6cjwp5o2RJ40AQqdM7ZOrKxF216qLS9ZxeAqjLlejTzfdhVWphfK28QT JSY8qeI6jQEW Nwt 2zy84NMDtGsMN2KA2kfVeHl55Or k5aLJH80TGprwLhUXgCCG?key=rWf07vRDRhWldo7e2jREHg
  • आप चाहे तो अपने लैपटॉप कंप्यूटर या डेस्कटॉप के लिए भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद जब इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको अपने Jio Number का उपयोग करके साइन अप कर लेना है।
  • इसके बाद आपको OTP के माध्यम से इसे वेरीफाई करना होगा।
AD 4nXeymK71Smla D0TP37 m4E nL93 cLts9n75wIRCmHsiN4sLk BG
  • इसके बाद आपका एक जियो कॉइन वॉलेट क्रिएट हो जाता है।
AD 4nXd1PH jBDfHanG8ChzNkBX7Ob dpemKhmZ37CkCAMSPKPEIyaL1JCjvE 0Puol
  • आपके यहां पर जियो स्पेयर ब्राउज़र को उपयोग करना है इंटरनेट पर रिसर्च करना है या फिर जियो की वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • रेगुलर एक्टिविटी करने से वीडियो देखने से आप रिवॉर्ड प्राप्त करेंगे।

मैं मुकेश अटल हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 8 प्लस वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ काम कर रहा हूं इस दौरान मैंने हिंदी कंटेंट राइटिंग में अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जिनमें फाइनेंस सरकारी योजना नौकरी बिजनेस आइडिया टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल न्यूज आदि प्रमुख हैमेरी खासियत है कि मैं कठिन से कठिन सब्जेक्ट पर भी बहुत ही सरल और रोचक भाषा में आर्टिकल लिखता हूं जिसमें आपको सूचना तो मिलती ही है साथ ही पढ़ने वाले व्यक्तियों को भी शिक्षा मिलती हैकिसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले उसके ऊपर क्वालिटी रिसर्च करना और एक प्रभावशाली आर्टिकल तैयार करना मेरी पहली पसंद है कंटेंट राइटिंग मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं है बल्कि एक आर्ट है

Leave a Comment